असद शफीक के साथ मैदानी झड़प के बाद इफ्तिखार अहमद ने मांगी माफी - क्रिकट्रैकर हिंदी

असद शफीक के साथ मैदानी झड़प के बाद इफ्तिखार अहमद ने मांगी माफी

सिंध प्रीमियर लीग में 31 जनवरी को घटी ये घटना

Iftikhar Ahmed (Image Credit- Twitter X)
Iftikhar Ahmed (Image Credit- Twitter X)

अभी हाल में ही 31 जनवरी को सिंध प्रीमियर लीग में कराची गाजी और लरकाना चैलेंजर्स के बीच खेले गए एक मुकाबले में पाकिस्तान टीम के हरफनमौला खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद की झड़प होती हुई नजर आई थी।

बता दें कि मैच में कराची टीम की ओर से खेलने वाले अहमद ने जब 8वें ओवर में विरोधी टीम के कप्तान असद शफीक को आउट किया, तो इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान इफ्तिखार अहमद क्रिकेटर को मैदान से बाहर जाने की ओर का काफी तीखा इशारा करते हुए नजर आए थे, जिसकी सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने काफी ओलचना की थी।

हालांकि, अब पाकिस्तान टीम के इस अनुभवी खिलाड़ी को अपनी गलती का एहसास हो गया है, और उन्होंने बीच मैदान असद शफीक के प्रति इस रवैए के लिए माफी मांगी है। अहमद ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम लिखा-

मैं आज मैदान पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उस समय आवेश में आकर ऐसी प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए थी। मैंने मैच के बाद व्यक्तिगत रूप से असद शफीक भाई से माफी मांगी। मैं हमेशा उनके लिए सम्मान रखता हूं। हमने काफी क्रिकेट एक साथ खेला है।

देखें इफ्तिखार अहमद की ये सोशल मीडिया पोस्ट

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो कराची गाजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे। तो वहीं जब इस टारगेट का लरकाना चैलेंजर्स पीछा करने उतरी तो सिर्फ 92 रन ही बना पाई और टीम को 69 रनों से मैच को गंवाना पड़ा।

तो वहीं यह कराची की पांच मैचों में तीसरी जीत है और इस जीत के बाद वह पाॅइंट टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मैच में इफ्तिखार अहमद ने भी अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी में 69 रनों की पारी खेली तो, इसके बाद गेंदबाजी में तीन विकेट भी अपने नाम किए।

close whatsapp