इफ्तिखार अहमद ने की युवराज सिंह के रिकाॅर्ड की बराबरी, पाकिस्तानी गेंदबाज को 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के
प्रदर्शनी मैच में इफ्तिखार अहमद ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जड़ दिए 6 गेंदों पर 6 सिक्स
अद्यतन - फरवरी 5, 2023 4:15 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है। बता दें कि उन्होंने युवराज सिंह के रिकाॅर्ड की बराबरी करते हुए एक मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ दिए हैं।
बता दें कि पाकिस्तान में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और पेशावर जाल्मी की बीच हुए एक प्रदर्शनी मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस को इफ्तिखार अहमद का रौद्र रूप देखने को मिला है। गौरतलब है कि इस मैच में ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए इफ्तिखार ने पेशावर जाल्मी की गेंदबाज वहाब रियाज को 6 गेंदों पर 6 सिक्स लगाए हैं।
तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह का कारनामा करने वाले वह पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही मैच में इफ्तिखार की 50 गेंदों में खेली गई 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत एक अच्छा टोटल क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पेशावर जाल्मी जाल्मी को दिया।
देंखे इफ्तिखार अहमद का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 6⃣ 💪
Iftikhar goes big in the final over of the innings! 🔥
Watch Live ➡️ https://t.co/xOrGZzkfvl pic.twitter.com/CDSMFoayoZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 5, 2023
दूसरी आपको 32 साल के इफ्तिखार अहमद के बारे में बताएं तो वह अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 4 टेस्ट, 10 वनडे और 43 टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 61, 124 और 654 रन बनाए हैं। साथ ही वह आखिरी बार पाकिस्तान की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे।
Wwwooowwwwwwwww!!!!!!!!!!
6,6,6,6,6,6 🔥🔥🔥🔥🔥🔥SIX SIXES IN AN OVER BY @IftiAhmed221 against @WahabViki
😍😍💜😍💜😳😳😳😳
Take a bow Ifti Maniaaaaa ❤️❤️❤️ #QGvPZ #ShaanePakistan— Quetta Gladiators (@TeamQuetta) February 5, 2023