ILT20 2023: डन मूसली ने स्टेडियम के बाहर मारा सिक्स तो फैन गेंद लेकर हुआ रफूचक्कर, देंखे वायरल वीडियो  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ILT20 2023: डन मूसली ने स्टेडियम के बाहर मारा सिक्स तो फैन गेंद लेकर हुआ रफूचक्कर, देंखे वायरल वीडियो 

एमआई एमिरेट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स के मैच में देखने को मिली ये घटना।

Desert Vipers vs MI Emirates (Image Credit- Twitter)
Desert Vipers vs MI Emirates (Image Credit- Twitter)

ILT20 2023: यूएई की इंटरनेशनल लीग टी-20 में एमआई एमिरेट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स मैच के दौरान एक अजीब घटना देखने को मिली। बता दें कि शारहजाह स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान एक फैन गेंद को लेकर फरार हो गया है।

हुआ यूं कि 29 जनवरी को एमआई एमिरेट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। तो पहले बल्लेबाजी करने वाली एमआई एमिरेट्स की पारी के 18वें ओवर में बल्लेबाज डन मूसली ने लंबा छक्का मारा और गेंद सीधे स्टेडियम के बाहर जा गिरी।

तो वहीं इसके बाद स्टेडियम के बाहर गिरी गेंद को एक फैन लेकर फरार हो गया है। लेकिन दूसरी तरफ जब कीरोन पोलार्ड ने पारी के 20वें ओवर में 104 मीटर लंबा शाॅट स्टेडियम के बाहर मारा तो उस गेंद को एक अन्य फैन ने स्टेडियम के अंदर फेंक दिया।

बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही इस घटना की एक वीडियो ILT20 ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है।

देंखे वायरल वीडियो

एमआई एमिरेट्स बनाम डेजर्ट वाइपर्स मैच का हाल:

बता दें कि लीग के 21वें मैच में कॉलिन मुनरो की अगुवाई वाली डेजर्ट वाइपर्स ने पहले टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एक दम गलत साबित हुआ। मैच में कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई एमिरेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य वाइपर्स के सामने रखा।

एमिरेट्स की तरफ से आंद्रे फ्लेचर ने 50 और मोहम्मद वसीम ने 86 रनों की पारी खेली तो वहीं कीरोन पोलार्ड 50 और डन मूसली 31 रन बनाकर नाबाद रहे। तो वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की टीम सिर्फ 12.1 ओवर में 84 रनों पर ऑलआउट हो गई।

वाइपर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 12 रन टाॅम करन और मार्क वैट ने बनाए। दूसरी तरफ एमिरेट्स की तरफ से गेंदबाजी में फजलहर फारूकी ने 3, जहूर खान व इमरान ताहिर ने 2-2 और ट्रेंट बोल्ट, ड्वेन ब्रावो व डन मूसली को 1-1 विकेट मिला।

close whatsapp