ILT20 2025: आगामी सीजन के लिए तारीख की हुई घोषणा, जाने कब शुरू होगा टूर्नामेंट  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ILT20 2025: आगामी सीजन के लिए तारीख की हुई घोषणा, जाने कब शुरू होगा टूर्नामेंट 

जनवरी 2025 में शुरू हो सकता है इंटरनेशनल लीग टी20 का आगामी सीजन

MI Emirates (Image Credit- Twitter X)
MI Emirates (Image Credit- Twitter X)

इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के आगामी सीजन की तारीख की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि टूर्नामेंट का आगामी तीसरा सीजन 11 जनवरी, शनिवार 2025 को शुरू होगा, जबकि सीजन का फाइनल मैच 9 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।

तीसरे सीजन की शुरूआत के पीछे दूसरे सीजन की सफलता का सबसे बड़ा हाथ है। टूर्नामेंट के पिछले कमाल के सीजन का फाइनल मैच 17 फरवरी 2024 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। तो वहीं इस फाइनल मैच की विजेता एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) बनी थी।

साथ ही पिछले सीजन में टूर्नामेंट को व्यूअरशिप के मामले में भी काफी बूस्ट मिला था, इंटरनेशनल लीग टी20 के पिछले सीजन ने पूर्व विश्व में कुल 348 मिलियन की व्यूअरशिप हासिल की थी। तो वहीं पिछला सीजन दुबई के अलावा अबू धाबी, और शाहजाह में खेला गया था। यहां पर फैंस की संख्या में काफी वृद्धि देखने को मिली थी। पहले सीजन के मुकाबले में दूसरे सीजन में स्टेडियम में मैच देखने वाले की संख्याओं में कुल 300 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।

ILT20 के सीईओ David White ने दिया बड़ा बयान

दूसरी ओर, इंटरनेशनल लीग टी20 के आगामी सीजन की घोषणा को लेकर टूर्नामेंट के सीईओ डेविड व्हाइट (David White) ने कहा- हमें इंटरनेशनल लीग टी20 सीजन 3 के लिए विंडो की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हमारे शेयर होल्डर्स के साथ चर्चा के बाद विंडो को अंतिम रूप दिया गया है। हमने लीग को और भी बड़ा और बेहतर बनाने के लक्ष्य के साथ सीजन 3 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

डेविड ने आगे कहा- सीजन 2 ने हर मामले में प्रासंगिक रूप से बड़ी सफलता हासिल की थी। इसने लीग की प्रतिष्ठा को और मजबूत करने में मदद की है। इस मदद के बाद यह वर्ल्ड में और ज्यादा मांग वाली क्रिकेट लीग बन गई है। सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद सीजन 3 के लिए अगले साल जनवरी-फरवरी की विंडो सबसे उपयुक्त निकली है।

close whatsapp