ये क्रिकेट दिग्गज और नामी कमेंटेटर अपनी आवाज से बढ़ाएंगे ILT20 2024 की शोभा; जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

ये क्रिकेट दिग्गज और नामी कमेंटेटर अपनी आवाज से बढ़ाएंगे ILT20 2024 की शोभा; जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

फैंस ILT20 के दूसरे सीजन को ZEE के 10 लीनियर टीवी चैनलों पर देख सकते हैं।

ILT20 Trophy and Commentary Pannel. (Image Source: ILT20 X)
ILT20 Trophy and Commentary Pannel. (Image Source: ILT20 X)

डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी-20 और टूर्नामेंट के ब्रॉडकास्टर पार्टनर ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने 8 जनवरी को आगामी ILT20 2024 के लिए एक स्टार-स्टडेड कमेंट्री पैनल की घोषणा की है। इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20), दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग, के आगामी दूसरे सीजन में दुनिया के नामी क्रिकेट दिग्गज अपनी आवाज देकर इसके रोमांच को बढ़ाएंगे।

भारत के वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, रोहन गावस्कर, सबा करीम, निखिल चोपड़ा और विवेक राजदान आगामी ILT20 2024 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा है। इनके अलावा, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और नामी कमेंटेटर वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर के साथ-साथ एलन विल्किंस, साइमन डूल, डैरेन गंगा, डैनी मॉरिसन और नियाल ओ’ब्रायन भी अपनी आवाज से इस लीग के उत्साह में चार चांद लगाएंगे।

ये महिला क्रिकेटर भी हैं पैनल का हिस्सा

वहीं आगामी ILT20 2024 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के साथ-साथ हाई-प्रोफाइल स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर रीमा मल्होत्रा और नताली जर्मनोस पैनल में तीन नामी महिला कमेंटेटर होंगी। इस बीच, ILT20 2024 की शुरुआत 19 जनवरी को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गल्फ जाइंट्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच मुकाबले से होगी।

यहां पढ़िए: राजनीति की पिच पर मात्र 8 दिन ही टिक पाए अंबाती रायडू, खुद बताया इसे छोड़ने के पीछे का मुख्य कारण

फैंस ILT20 के दूसरे सीजन को ZEE के 10 लीनियर टीवी चैनलों पर देख सकते हैं, जिसमें एंड पिक्चर्स, एंड पिक्चर्स एचडी, ZEE सिनेमा एचडी, ZEE अनमोल सिनेमा, ZEE जेस्ट, ZEE गंगा, ZEE सिनेमालु एचडी, एंड फ़्लिक्स, एंड फ़्लिक्स एचडी और ZEE जेस्ट एचडी और ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकते हैं।

ये दिग्गज ILT20 2024 में आएंगे एक्शन में नजर

सभी सिंगल हेडर मैचों का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे किया जाएगा, जिसकी शुरुआत शाम 7:30 बजे प्री-मैच प्रेजेंटेशन से होगी, जबकि डबल-हेडर वाले दिन दोपहर का मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे से शुरू होगा।

आपको बता दें, दुनिया के कुछ नामी सितारे IPLT20 के दूसरे सीजन में खेलने वाले हैं, जिनमें डेविड वार्नर, शाहीन शाह अफरीदी, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, अंबाती रायुडू, कोरी एंडरसन, ड्वेन ब्रावो, कायरन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, दासुन शनाका, रहमानुल्लाह गुरबाज, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, एलेक्स हेल्स, टॉम करन, रोवमैन पॉवेल, शिमरॉन हेटमायर, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स और मार्टिन गुप्टिल शामिल हैं।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?