ILT20 खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ ICC ने किया बड़ा धोखा! - क्रिकट्रैकर हिंदी

ILT20 खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ ICC ने किया बड़ा धोखा!

ILT20 लीग का पहला संस्करण 13 जनवरी से शुरू हो रहा है।

ILT20 (Pic Source-Twitter)
ILT20 (Pic Source-Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुष्टि की है कि संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले अंतरराष्ट्रीय लीग टी-20 (ILT20) को लिस्ट ए टी-20 का दर्जा नहीं दिया जाएगा क्योंकि UAE वैश्विक संस्थान का पूर्ण सदस्य नहीं है। ICC ने यह भी कहा कि लीग के लिए कोई अपवाद नहीं बनाया जाएगा।

बता दें, ILT20 लीग का पहला संस्करण 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहला मुकाबला दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच में खेला जाएगा। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई शानदार खिलाड़ियों को आपस में भिड़ते हुए देखा जाएगा।

हालांकि यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भले ही कितना भी अच्छा प्रदर्शन करें उनका रिकॉर्ड उनके टी-20 आंकड़ों में शुमार नहीं किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ICC के नियम के मुताबिक गैर पूर्ण सदस्य देशों द्वारा आयोजित लीगों को औपचारिक सूची ए टी-20 का दर्जा नहीं दिया जाता है।

द क्रिकेटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गैर पूर्ण सदस्यों द्वारा आयोजित टी-20 प्रतियोगिताओं को सूची ए टी-20 का दर्जा नहीं दिया जा सकता और वैश्विक संचालन संस्थान ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की थी कि UAE में बड़े टूर्नामेंट के लिए कोई विशेष छूट नहीं दी जाएगी।’

ILT20 को नहीं मिलेगी कोई छूट: ICC

इस शानदार टूर्नामेंट में रॉबिन उथप्पा, कायरन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट जैसे कई शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि वो चाहे जितना अच्छा प्रदर्शन कर ले उनके यह आंकड़े टी-20 रिकॉर्ड्स में शामिल नहीं किए जाएंगे।

ICC के प्रवक्ता ने द क्रिकेटर को बताया कि, ‘UAE ILT20 को ICC ने मंजूरी दे दी है लेकिन इस टूर्नामेंट को लिस्ट ए टी-20 का दर्जा नहीं दिया जाएगा क्योंकि यह नियम के खिलाफ है।’ हालांकि तमाम प्रशंसक इस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई अनुभवी खिलाड़ी इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने को देखेंगे। इस शानदार टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।

close whatsapp