जब गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि 'मैं शरीरिक और मानसिक रूप से थक गया हूं'  - क्रिकट्रैकर हिंदी

जब गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा था कि ‘मैं शरीरिक और मानसिक रूप से थक गया हूं’ 

साल 2019 भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की है ये बात 

Jasprit Bumrah (Image Source: BCCI)
Jasprit Bumrah (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिल्हाल टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। लेकिन जब से उन्होंने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है तब से ही वह साल दर साल बेहरीन गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। दुनिया अब उन्हें याॅर्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जानती है।

तो वहीं भारत के 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक समय ऐसा भी आया था जब गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह काफी थक गए थे और उन्होंने गेंदबाजी कोच भरत अरूण से कहा था कि वह मैं शरीरिक और मानसिक रूप से थक गए हैं।

सिडनी टेस्ट की है ये बात

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच रहे आर श्रीधर ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियोंड- माइ टाइम विद इंडियन क्रिकेट टीम’ में इस दिलचस्प किस्से के बारे में लिखा है। उन्होंने बताया कि यह भारत के 2019 ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात है, जब भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेल रही थी।

तो वहीं मैच में गेंदबाजों ने पाया कि पिच से तेज गेंदबाजों को कोई मदद नहीं हैं। इसके बाद लगातार गेंदबाजी करने के बाद सफलता ना मिल पाने से हताश होकर जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी को भरत अरूण से कहा-

सर विकेट बिल्कुल शांत है। हरकत नहीं हो रही है और इसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं हैं। मैं बहुत थका हुआ हूँ। सर शारीरिक रूप से कमजोर और मानसिक रूप से हताश हूं। सर व्यक्तिगत तौर पर आपसे कहूं तो इस सीरीज में हमारा कुछ भी दांव पर नहीं है। विकेट फ्लैट है। लग रहा है कि मैच ड्राॅ पर खत्म होगा। तो मैं क्या करूंगा सर, क्या मैं थोड़ी धीमे गेंदबाजी करूंगा।

तो वहीं बुमराह को जबाव देते हुए भरत अरूण कहते हैं- पहली बात तो ये है कि तुम क्या कह रहे हो। तुम इसे आराम से लो और खुद के लिए अंदर से बेहतर गेंदबाजी करो। तुम 130-132 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर मैच खत्म करो और स्वदेश वापस लौटो। आपको रिकवर करना है और वर्ल्ड कप के लिए तैयार रहना है।

close whatsapp