PSL 2024: ड्रेसिंग रूम में सिगरेट का कश लगाते हुए नजर आए इमाद वसीम, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

PSL 2024: ड्रेसिंग रूम में सिगरेट का कश लगाते हुए नजर आए इमाद वसीम, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियो

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से हराया।

Imad Wasim (Pic Source-X)
Imad Wasim (Pic Source-X)

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को 2 विकेट से हराया। इस मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड के सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि मुकाबले के दौरान इस्लामाबाद यूनाइटेड के बेहतरीन ऑलराउंडर इमाद वसीम को ड्रेसिंग रूम में सिगरेट पीते हुए देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अपना गेंदबाजी स्पेल खत्म करने के बाद ड्रेसिंग रूम में इमाद वसीम सिगरेट पी रहे हैं। तमाम लोग बेहतरीन ऑलराउंडर के इस हरकत से काफी हैरान है।

यह रही वीडियो:

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2014 के फाइनल में मुल्तान सुल्तान को हराया

बता दें, पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में इमाद वसीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट झटके थे। उन्होंने इस मुकाबले में मुल्तान सुल्तान के बल्लेबाजों के ऊपर लगातार दबाव बनाया हुआ था। इमाद वसीम ने इस मैच में यासिर खान, जॉनसन चार्ल्स, खुश्दिल शाह, डेविड विली और क्रिस जॉर्डन को अपना शिकार बनाया। यही नहीं इमाद वसीम ने बल्लेबाजी में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और 17 गेंदों में दो चौकों की मदद से 19 रन बनाए।

पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के फाइनल में मुल्तान सुल्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। टीम की ओर से उस्मान खान ने 57 रनों की पारी खेली जबकि इफ्तिखार अहमद ने 32* रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 26 रनों का योगदान दिया जबकि खुश्दिल शाह ने 11 रनों की पारी खेली।

जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने दो विकेट रहते हुए अंतिम गेंद पर यह मैच अपने नाम किया। इस्लामाबाद की ओर से मार्टिन गुप्टिल ने 50 रन बनाए जबकि आजम खान ने 30 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। नसीम शाह ने 17 रनों का योगदान दिया। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग की ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए