IML 2025 Final: इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर किया, टाइटल को अपने नाम  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IML 2025 Final: इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराकर किया, टाइटल को अपने नाम 

इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायुडू ने खेली मैच विनिंग पारी

India Masters vs West Indies Masters, Final (Image Credit- Twitter X)
India Masters vs West Indies Masters, Final (Image Credit- Twitter X)

IML 2025 Final: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के पहले सीजन का फाइनल मैच आज 16 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस फाइनल मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स ने लेंडल सिमंस के 57 रनों के दम पर, इंडिया मास्टर्स के सामने जीत के लिए 149 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे बाद में इंडिया ने चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

इंडिया मास्टर्स बनाम वेस्टइंडीज मास्टर्स IML फाइनल, मैच का हाल

रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको बताएं, तो वेस्टइंडीज मास्टर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 148 रन बनाए।

टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने 45 और लेंडल सिमंस ने 57 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन ब्रायन लारा (6), विलियम परकिंस (6), रवि रामपाॅल (2) और चैडविक वाॅलटन (6) बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे।

तो वहीं, इंडिया मास्टर्स की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। विनय कुमार ने 3 और शाहबाज नदीम को 2 सफलता मिली। इसके अलावा पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी के हाथ एक-एक सफलता लगी।

इसके बाद, जब इंडिया मास्टर्स वेस्टइंडीज मास्टर्स से मिले 149 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायुडू ने 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो सचिन तेंदुलकर ने 25 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा युवराज सिंह 13* और स्टुअर्ट बिन्नी 16* रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज मास्टर्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो एश्ले नर्स को 2 और टीनो बोस्ट व सुलेमान बेन को 1-1 सफलता मिली।

close whatsapp