ब्रेंडन टेलर के मैच फिक्सिंग खुलासे पर रविचंद्रन अश्विन की आई प्रतिक्रिया
ब्रेंडन टेलर के मैच फिक्सिंग के खुलासे के बाद आर अश्विन ने बताया ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए क्या करना चाहिए।
अद्यतन - जनवरी 25, 2022 2:49 अपराह्न

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 24 जनवरी को जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर के 2019 में एक भारतीय व्यवसायी द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के लिए ब्लैकमेल किए जाने के आश्चर्यजनक खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
टेलर ने 24 जनवरी को सनसनीखेज खुलासा किया हैं कि उनसे 2019 में एक भारतीय व्यवसायी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया था। टेलर ने कहा उन्होंने अपने परिवार को बचाने के लिए इस घटना की रिपोर्ट उस समय नहीं की। इस मामले की रिपोर्ट देर से करने के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेलर पर कई वर्षों का प्रतिबंध लगा सकती है।
टेलर ने खुलासा किया है कि अक्टूबर 2019 में जब जिम्बाब्वे के खिलाड़ी वित्तीय संकट से जूझ रहे थे, उस समय एक भारतीय व्यवसायी ने प्रायोजक और जिम्बाब्वे में एक टी20 टूर्नामेंट शुरू करने को लेकर उनसे संपर्क किया था। टेलर को उनकी भारत यात्रा के लिए 15 हजार डॉलर की राशि भी दी गई थी।
उन्होंने उस भारतीय व्यवसायी के साथ बैठक भी की और उनके साथ डिनर भी किया। लेकिन उसी दौरान धोखाधड़ी से उन्हें ड्रग्स का सेवन कराया गया और बाद में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया गया। हालांकि, टेलर ने उस व्यवसायी के नाम का खुलासा नहीं किया हैं।
To my family, friends and supporters. Here is my full statement. Thank you! pic.twitter.com/sVCckD4PMV
— Brendan Taylor (@BrendanTaylor86) January 24, 2022
ब्रेंडन टेलर के मैच फिक्सिंग खुलासे पर अश्विन की प्रतिक्रिया
टेलर के स्पॉट फिक्सिंग के लिये ‘ब्लैकमेल’ किये जाने वाले दावों के बाद अश्विन ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह खुलासा सभी के लिये आंख खोलने वाला है, और उन्होंने सभी को सावधानी बरतने के लिए कहा हैं। उन्होंने कहा जब आपके पास कोई विकल्प न बचा हो तो ऐसी स्थिति में बेहतर होगा कि आप वहां से चुपचाप उठकर चले जाए।
अश्विन ने इस संदर्भ में ट्विटर पर लिखा, ‘‘जागरूकता फैलाओ। पोकर टेबल पर हमारे सामने वाला व्यक्ति हमें दांव लगाने या छोड़ने का विकल्प देता है। ऐसे में टेबल छोड़ना ही महत्वपूर्ण है। ईश्वर ब्रेंडन और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे।’’
Spread the awareness!! Most times the hand dealt to us at the poker table gives us an option to bet or fold!! Its important to fold and leave the table! All strength to Brendan and his family🙏 https://t.co/FqsvTd4ao7
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 24, 2022
बता दें, टेलर ने पिछले साल खेल से संन्यास लेने से पहले जिम्बाब्वे के लिए 205 एकदिवसीय, 34 टेस्ट और 45 टी20I मैच खेले हैं। आईसीसी इस घटना की रिपोर्ट समय पर नहीं करने के लिए 35 वर्षीय के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूर्ण सक्षम हैं। हालांकि, आईसीसी ने टेलर के विस्फोटक खुलासे के बाद इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।