'उनके जैसे बल्लेबाज को अधिक से अधिक मौका देने की जरूरत है'- सूर्यकुमार यादव के वनडे फॉर्म को लेकर बोले रोहित - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उनके जैसे बल्लेबाज को अधिक से अधिक मौका देने की जरूरत है’- सूर्यकुमार यादव के वनडे फॉर्म को लेकर बोले रोहित

सूर्यकुमार यादव ने 26 एकदिवसीय मैचों में 24.33 के औसत के साथ केवल 511 रन बनाए हैं।

Suryakumar Yadav Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav Rohit Sharma (Photo Source: Twitter)

सूर्यकुमार यादव इस वक्त T20I फॉर्मेट में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में वो अपने उसी प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहे हैं, इस बात को SKY ने खुद हाल ही में स्वीकार भी किया है। इसी बीच, कप्तान रोहित शर्मा ने इस स्टाइलिश बल्लेबाज को अपना पूरा समर्थन देते हुए कहा है कि उन्हें अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले कुछ और मैचों में मौका देने की जरूरत है।

कप्तान रोहित ने ये भी माना कि, सूर्या टी-20 फॉर्मेट के एक चतुर बल्लेबाज हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वो कैसे यादव अपने वनडे खेल को बेहतर बनाने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं। कप्तान ने कहा कि मैनेजमेंट अभी भी उनको पूरा सपोर्ट कर रही है लेकिन उन्हें अपने खेल को 50 ओवर वाले फॉर्मेट के तहत बदलना होगा।

हमें SKY को और अधिक मौका देने की जरूरत है- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मुंबई में ला लीगा कार्यक्रम में इंडिया टुडे के हवाले से कहा कि, “टी20 प्रारूप में उनकी क्षमता पर कोई सवाल नहीं है। वनडे में चुनौतियां अलग हैं। वह वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहा है, और वह कई लोगों से बात कर रहा है जिन्होंने बहुत अधिक वनडे क्रिकेट खेला है। वो उनसे पूछ रहा है कि क्या रवैया और मानसिकता होनी चाहिए। टीम प्रबंधन वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका समर्थन कर रही है।”

सूर्यकुमार यादव ने 26 एकदिवसीय मैचों में 24.33 के औसत के साथ केवल 511 रन बनाए हैं। शर्मा ने अंत में यह भी कहा कि यादव उस प्रकार के खिलाड़ी हैं जिन्हें आपको खुलकर खेलने की आजादी देनी होगी और उन्हें विशिष्ट परिस्थितियों से निर्देशित नहीं किया जा सकता है।

शर्मा ने कहा कि, “वह एक ऐसा खिलाड़ी है, आपको उसे उसी तरह बल्लेबाजी करने की आजादी देनी होगी जैसे वह करता है। आप उनसे यह नहीं कह सकते कि 100 गेंदों का सामना करो और 50 रन बनाओ। उसके जैसे बल्लेबाज को आपको अधिक मैच देना होगा जिससे वह लय और आत्मविश्वास हासिल कर सके। जिस तरह से उन्होंने इस साल आईपीएल की शुरुआत की, पहले 4-5 मैचों में उनके पास बहुत अधिक रन नहीं थे, लेकिन देखिए उन्होंने उसके बाद क्या किया।”

close whatsapp