दो दिनों के अंदर बर्बाद हुए पूर्व पाक कप्तान Imran Khan, कोर्ट ने Toshakhana Case में सुनाई 14 साल की सजा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दो दिनों के अंदर बर्बाद हुए पूर्व पाक कप्तान Imran Khan, कोर्ट ने Toshakhana Case में सुनाई 14 साल की सजा

30 जनवरी को पाकिस्तान कोर्ट ने इमरान खान और पूर्व विदेशी मंत्री महमुद कुरैशी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी।

Imran Khan (Photo Source: X/Twitter)
Imran Khan (Photo Source: X/Twitter)

Imran Khan: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए इस वक्त मुसीबतें बढ़ती जा रही है। कल (30 जनवरी) को पाकिस्तान कोर्ट ने इमरान खान और पूर्व विदेशी मंत्री महमुद कुरैशी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। आज (31 जनवरी) को कोर्ट ने तोशखाना केस में इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी को 14 साल की सजा सुना दी है।

दो दिनों के अंदर इमरान खान (Imran Khan) की पूरी दुनिया इधर की उधर हो गई है। दो दिनों के अंदर इमरान खान को दो सजा सुना दी गई है। आपको बता दें इमरान खान इससे पहले भी कई केसों को लेकर कोर्ट के चक्कर काट चुके हैं।

जानें क्या है तोशखाना केस

इमरान खान (Imran Khan) जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे तब उन्हें गिफ्ट मिले थे। जिसको उन्होंने टैक्स में घोषित नहीं किया था और बेच दिया था। तोशखाना में विदेशी नेताओं से मिले उपहार रखे जाते हैं। तोशखाना के नियमों के मुताबिक, टैक्स का भुगतान करके ही उपहार अपने पास रख सकते हैं।

उपहार पहले तोशखाना में जमा होना चाहिए। इमरान खान (Imran Khan) ने तोशखाना के नियमों का उल्लंघन किया। इमरान खान और उनकी पत्नी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर कम कीमतों में उपहार अपने पास रखा।

इतने करोड़ का लगा है जुर्माना

इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को 14 साल की सजा सुनाई गई है। जिसके बाद दोनों के ऊपर 78-78 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया है। इमरान खान पर पहले पांच साल के लिए किसी भी राजनीतिक पद पर चुनाव लड़ने से 5 साल का बैन लगाया था। जिसे अब बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया है।

ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत इमरान खान और महमुद कुरैशी पर गोपनीय सूचना लीक करने का आरोप लगाया गया। जिसके चलते दोनों इस वक्त अडियाला जेल में बंद है। आज जेल से दोनों तोशखाना केस के मामले को लेकर अदालत की सुनवाई में वर्चअल रूप से शामिल हुए थे। वहीं इमरान की पत्नी बुशरा पेशी के लिए कोर्ट नहीं पहुंची थी।

close whatsapp