पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने KKR को ट्रोल करने के लिए मंगवाया ये स्पेशल Dish, देखें वीडियो

जीत की खुशी में पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने KKR को ट्रोल करने के लिए मंगवाया ये स्पेशल Dish, देखें वीडियो

आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी।

PBKS (Photo Source X)
PBKS (Photo Source X)

पंजाब किंग्स (PBKS) शुक्रवार, 26 अप्रैल को अपने चार मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने में कामयाब रही, और उन्होंने ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रिकॉर्ड 262 रन के लक्ष्य को आठ विकेट शेष रहते हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद, पंजाब के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ ने प्रसिद्ध बंगाली मिठाई मिष्टी दोई खाकर मजे लिए। गौर करने वाली बात यह है की ये मिठाई कोलकाता की फेमस है और इसे शुभ अवसरों पर लोग खाते हैं। KKR यह मैच जीत न पाई लेकिन उनकी जगह पंजाब किंग्स ने मैच जीतकर मिष्टी दोई खाया। यह एक तरीके से KKR को मजाकिया अंदाज में ट्रोल किया गया है।

पंजाब किंग्स ने मिष्टी दोई का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाब  का फेमस ‘Jatt Don’t Care’ गाना बज रहा है। यह गाना पिछले साल से पंजाब के ड्रेसिंग रूम में चलता आ रहा है और यह परंपरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 संस्करण में भी जारी है।

देखें यह वीडियो 

पंजाब किंग्स ने कर दिखाया नामुमकिन 

आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 261 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिल सॉल्ट ने 37 गेंदों में 75 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं सुनील नरेन ने 32 गेंदों में 71 रन बनाए थे। पंजाब किंग्स ने 8 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्कों की मदद से 108 रनों की नाबाद पारी खेली। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 54 रन बनाए, वहीं शशांक सिंह ने 28 गेंदों में 2 चौके और 8 छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली।

इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। केकेआर हार के बाद अब भी दूसरे स्थान पर है। पंजाब किंग्स ने जीत के बाद एक पायदान की छलांग लगाई है, टीम 9 मैचों में तीन जीत और 6 अंकों के साथ 8वें स्थान पर पहुंच गई है।

close whatsapp