क्रिकेट इतिहास के अभी तक के 6 सबसे लम्बे छक्के - 6 का पृष्ठ 6 - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट इतिहास के अभी तक के 6 सबसे लम्बे छक्के

1. ब्रेट ली : 143 मीटर

जी हाँ क्रिकेट के इतिहास का अभी तक का सबसे लम्बा छक्का किसी बल्लेबाज के नाम पर नहीं बल्कि एक ऐसे गेंदबाज के नाम पर है जिसकी गेंदों की गति के आगे दुनियां भर के बल्लेबाजों ने घुटने टेके है. 2005 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच ब्रिसबेन के गाबा मैदान में पहला टेस्ट मटक खेला जा रहा था जिसमे वेस्टइंडीज के डारेन पॉवेल ने ब्रेट ली को गेंद डाली और ली ने उस गेंद पर इतना जोर से शॉट खेला कि गेंद मैदान के बाहर बने नेट्स में जाकर गिरी जिसके बाद ली को खुद अपने इस शॉट पर भरोसा नहीं हुआ.

यहाँ पर देखिये ब्रेट ली के उस छक्के को

Previous
Page 6 / 6

close whatsapp