ब्रेट ली ने माइकल वॉ की पत्नी का सबके सामने उड़ाया मजाक, पूर्व इंग्लिश कप्तान भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्रेट ली ने माइकल वॉ की पत्नी का सबके सामने उड़ाया मजाक, पूर्व इंग्लिश कप्तान भी नहीं रोक पाए अपनी हंसी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली और एडम गिलक्रिस्ट ने Club Prairie पॉडकास्ट में तमाम फैंस का दिल जीत लिया।

Michael Vaughan (Photo Source: Twitter)
Michael Vaughan (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉ और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली और एडम गिलक्रिस्ट ने Club Prairie पॉडकास्ट में तमाम फैंस का दिल जीत लिया। रिकॉर्डिंग के दौरान माइकल वॉ की पत्नी निकोला ने रिकॉर्डिंग एरिया पर रखें प्रिंटर को ऑन किया जिसने तमाम लोगों का ध्यान उन पर केंद्रित किया।

माइकल वॉ ने मजाकिया तरीके से कहा कि उनकी पत्नी निकोला वॉ ने पॉडकास्ट में कुछ प्रिंट करना शुरू कर दिया है। इस बयान के बाद तमाम ऑनलाइन ऑडियंस इस चीज के लिए काफी बेताब थे कि आखिर पूर्व क्रिकेटर की पत्नी क्या प्रिंट कर रही है। इस पर उनके क्रिकेट के साथियों ने मजाक में कहा कि वो डाइवोर्स के पेपर प्रिंट कर रही हैं और यह क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

यह रही वीडियो:

मैं रोहित को कप्तान बनाता: माइकल वॉ

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। इस सीजन के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। हालांकि मुंबई टीम का यह फैसला कई फैंस को अच्छा नहीं लगा और ऐसा देखा गया है कि जब भी इस फ्रेंचाइजी का मैच होता है तब तमाम क्रिकेट फैंस हार्दिक पांड्या को ‘Boo’ कर रहे होते है।

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने एक दूसरे पॉडकास्ट पर कहा था कि, ‘हार्दिक इस समय काफी खराब और मुश्किल स्थिति में है और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। उन्हें मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किया गया है और इसके लिए कौन मना करना चाहेगा? उन्हें वो काम दिया गया है जो हर कोई भारतीय क्रिकेटर करना चाहता है। पिछले कुछ सीजन मुंबई के लिए अच्छे नहीं रहे हैं।

हालांकि मेरी व्यक्तिगत राय यही है कि रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त करना चाहिए था और मैं भी ऐसा ही करता। हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस में वापसी कर रहे हैं और यही काफी बड़ा दबाव है। रोहित टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। मेरा यही मानना है कि अगले 2 सालों तक मुंबई टीम के कप्तानी रोहित शर्मा को ही देनी चाहिए थी।’

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए