सूर्यकुमार यादव हरभजन

World Cup 2023: हार्दिक की गैरमौजूदगी में उनका रोल काफी अहम हो जाता है’- SKY की तारीफ में बोले हरभजन

वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सूर्यकुमार यादव को एक ही मैच में मिला है मौका।

Team India & Harbhajan Singh (Photo Source: Getty Images)
Team India & Harbhajan Singh (Photo Source: Getty Images)

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ टखने की चोट के कारण पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पिछले 2023 वर्ल्ड कप मैच में नहीं खेल पाए थे। वह रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे।

सूर्यकुमार ने कीवी टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के लिए मैच इलेवन में पांड्या की जगह ली, लेकिन वहां वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। विराट कोहली के साथ मिस कम्युनिकेशन के बाद वह 2 रन पर रन आउट हो गए। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए पांड्या के फिट होने की संभावना नहीं है, ऐसे में सूर्यकुमार को वनडे वर्ल्ड कप में चमकने का एक और मौका मिलना तय है।

सूर्यकुमार यादव को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि, “हार्दिक पंड्या के अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध होने की संभावना नहीं है।पांड्या की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव काफी का रोल काफी अहम हो जाता है। वह महत्वपूर्ण नंबर 6 स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। पिछले मैच में वह थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे तो विराट कोहली के साथ तालमेल में हुई गड़बड़ी के बाद वह रन आउट हो गए।”

43 वर्षीय हरभजन ने कहा कि अगर सूर्यकुमार ने कीवी टीम के खिलाफ ध्यान से बल्लेबाजी किया होता तो मैच इतना आगे नहीं बढ़ता। भज्जी ने कहा कि,“अगर सूर्यकुमार वहां रुकते तो मैच इतना आगे नहीं बढ़ता। जब तक विराट कोहली बीच में थे, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव इस टीम के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे।

मुझे लगता है कि अगर उसे मौका मिलेगा तो वह रन आउट की भरपाई कर लेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में वनडे में उनका प्रदर्शन देखने लायक था।” आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड पर कहर बनकर टूट पड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन

close whatsapp