VIDEO: 45वां शतक लगाने के बाद सूर्या ने लिया विराट का इंटरव्यू, दिया एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

VIDEO: 45वां शतक लगाने के बाद सूर्या ने लिया विराट का इंटरव्यू, दिया एक बेहद ही चौंकाने वाला बयान

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में शतकीय पारी खेली है।

Virat Kohli and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)
Virat Kohli and Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2023 की शुरूआत काफी ज्यादा शानदार रही है। बता दें कि कल 10 जनवरी को हुए भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक लगा, नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मैच में विराट ने 113 रनों की शानदार पारी खेली।

तो वहीं दूसरी तरफ यह मैच खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने सूर्युकमार यादव द्वारा विराट कोहली का इंटरव्यू लिए जाने का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। बता दें कि इस वीडियो में किंग कोहली सूर्यकुमार यादव को काफी महत्वपूर्ण बातें कहते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने बताया कि अगर आपकी फाॅर्म खराब हो तो आपको क्या करना चाहिए।

कोहली ने बताया खराब फाॅर्म से निकलने का मूलमंत्र

बता दें कि जो वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की उसमें सूर्युकमार यादव ने विराट कोहली से पूछा आपने साल 2022 को खत्म शतक लगा कर किया और फिर साल 2023 की शुरूआत शतक लगाकर की, प्लीज हमें इसके बारे में बताइए?

कोहली ने सूर्या को जबाव देते हुए कहा, सबसे पहले आपको नए साल की शुभकामनाएं और आप जो चीजें कर रहे हो उसके लिए आपको बधाई। हम तो काफी सालों से लगे हुए हैं पर आपने पिछले साल जो किया है वो बहुत खास है, जैसा मैंने देखा।

कोहली ने आगे कहा, फाॅर्म को बनाए रखने की प्रकिया काफी कठिन है। अगर आपको कभी-भी थोड़ी से भी उत्तेजना फील हो रही है तो आपको दो कदम पीछे खींचने चाहिए नाकि उसमें अपने आपको झोंकना चाहिए। क्योंकि वो चीज आपसे और दूर चली जाएगी।

देंखे वीडियो

वहीं आपको वनडे सीरीज के पहले मैच के बारे में बताएं तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 374 रनों का टारगेट रखा। जबाव में श्रीलंका निर्धारित 50 ओवर में 306 रन ही बना पाई। दूसरी तरफ भारत ने ये मैच 67 रनों से जीतने के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा।

close whatsapp