गजब! RR टीम के कप्तान संजू सैमसन भी, MI vs CSK मैच की बात कर रहे थे कैमरे के सामने - क्रिकट्रैकर हिंदी

गजब! RR टीम के कप्तान संजू सैमसन भी, MI vs CSK मैच की बात कर रहे थे कैमरे के सामने

पंजाब टीम ने एक वीडियो किया इंस्टा पर शेयर, जिसमें खिलाड़ी कर रहे थे बात।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

संजू सैमसन की कप्तानी में एक बार फिर से राजस्थान टीम जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां हाल ही में टीम ने पंजाब को मात देकर अपनी 5वीं जीत हासिल की है IPL 2024 में। वहीं मैच के बाद एक वीडियो पोस्ट किया गया है पंजाब टीम के सोशल मीडिया पर, जिसमें संजू 2 खास टीमों की बात कर रहे हैं।

पंजाब के खिलाफ भी मैच हार जाती संजू सैमसन की टीम

जी हां, राजस्थान ने अपना पहला मैच गुजरात के खिलाफ हारा था, वो मैच भी आखिरी गेंद तक गया था और राशिद ने GT के लिए जीत की कहानी लिख दी थी। वहीं संजू सैमसन की टीम पंजाब के खिलाफ भी मैच हारने ही वाली थी, लेकिन फिर Shimron Hetmyer ने अपनी टीम के लिए कहानी बदल दी और राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत दिला दी।

संजू सैमसन भी जानते हैं MI vs CSK के मैच का क्रेज

*पंजाब टीम ने एक वीडियो किया इंस्टा पर शेयर, जिसमें खिलाड़ी कर रहे थे बात।
*इस दौरान चहल ने बोला- RR और पंजाब के मैच सालों से कितने क्लॉज जा रहे हैं।
*वहीं संजू सैमसन ने कहा- भाई MI vs CSK के मैच की Viewership अलग है।
*इस पर स्पिनर युजी चहल ने कहा कि- नहीं,नहीं भाई अब ऐसा कुछ नहीं है।

इस वीडियो में संजू सैमसन ने की MI vs CSK मैच की बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

RR टीम के साथ संजू को पूरे हो चुके हैं 10 साल

IPL 2024 में संजू की जानदार कप्तानी देखने को मिल रही है, वहीं इस खिलाड़ी को राजस्थान टीम के साथ जुड़े 10 साल हो गए हैं। संजू साल 2013 में राजस्थान टीम के साथ जुड़े थे, जिसके बाद वो टीम के साथ 2015 तक रहे। वहीं 2 साल RR टीम बैन रही और वो दिल्ली में चल गए, बैन हटने के बाद वो फिर से राजस्थान टीम में आए और अब कुल 10 सीजन राजस्थान के लिए खेल चुके हैं। जिसे लेकर हाल ही में टीम ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया है और वो काफी पसंद दिया जा रहा है।

कप्तान को लेकर खास वीडियो शेयर किया है RR ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

close whatsapp