लंका प्रीमियर लीग का पहला ऑक्शन 14 जून को होगा
यह ऑक्शन 14 जून को रखा गया है और इसका आयोजन कोलंबो के शंग्री-ला होटल में होगा।
अद्यतन - मई 29, 2023 3:37 अपराह्न

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) लंका प्रीमियर लीग (LPL) के चौथे संस्करण को आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें, यह टूर्नामेंट 30 जुलाई से 20 अगस्त तक खेला जाएगा। तमाम लोग इस बेहतरीन टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी के साथ श्रीलंका क्रिकेट ने बड़ी घोषणा की है। लंका प्रीमियर लीग में पहली बार खिलाड़ियों का ऑक्शन देखने को मिलेगा। यह ऑक्शन 14 जून को रखा गया है और इसका आयोजन कोलंबो के शंग्री-ला होटल में होगा। यही नहीं श्रीलंका क्रिकेट ने इस बात का भी खुलासा किया है कि हर फ्रेंचाइजी के पास बोली लगाने के लिए US 500,000 डॉलर होने चाहिए और पांचो टीमों को मिलाकर इसकी रकम US 2.5 मिलियन डॉलर होगी।
टूर्नामेंट के पिछले तीन सीजन काफी अच्छे रहे हैं और अब श्रीलंका क्रिकेट चौथे संस्करण को भी काफी सफल बनाने की कोशिश करेगा। रिपोर्ट की मानें तो एक फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 24 खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर सकती है और कम से कम 20 खिलाड़ियों को। हर टीम 6 विदेशी खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल कर सकती है।
सभी टीमों ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है
बता दें, जाफना किंग्स की ओर से डेविड मिलर, थिसारा परेरा, रहमानुल्लाह गुरबाज और महीष तीक्षणा इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। इन सभी खिलाड़ियों को जाफना किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। कोलंबो स्टार्स की टीम में बाबर आजम, नसीम शाह, चमिका करुणारत्ने और मथीशा पथिराना को शामिल किया गया है।
दांबुला औरा टीम ने कुसल मेंडिस, मैथ्यू वेड, अविष्का फर्नांडो और लुंगी एंगिडी को सीधा साइन किया है जबकि गाले ग्लेडिएटर्स ने भानुका राजपक्षे, शाकिब अल हसन, तबरेज़ शम्सी और दासुन शनाका को अपने खेमे में शामिल किया है। मुजीब उर रहमान, फखर ज़मान, एंजेलो मैथ्यूज और वानिंदु हसरंगा आगामी सीजन में कैंडी फेलकंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें, लंका प्रीमियर लीग 2022 के फाइनल में जाफना किंग्स ने कोलंबो स्टार्स को 2 विकेट से मात दी थी। अविष्का फर्नांडो 2022 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे जबकि कार्लोस ब्रेथवेट उस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।