लंका टी-10 का पहला सीजन दिसंबर 2023 में खेला जाएगा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

लंका टी-10 का पहला सीजन दिसंबर 2023 में खेला जाएगा 

लंका टी-10 लीग का पहला सीजन 12 से 23 दिसंबर 2023 के बीच खेला जाएगा।

Lanka T10 (Image Credit- Twitter)
Lanka T10 (Image Credit- Twitter)

लंका टी-10 का पहला सीजन इस साल 12 से 23 दिसंबर, 2023 के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इससे पहले यह टूर्नामेंट जून 2023 में खेला जाना था, लेकिन समय के अभाव के कारण इस टूर्नामेंट को श्रीलंका क्रिकेट (SLC) द्वारा दिसंबर महीने में शिफ्ट किया गया है। गौरतलब है कि इस समय श्रीलंका का घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट लगभग समाप्ति की ओर होता है।

गौरतलब है कि लंका टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीलंका के क्रिकेट कैलेंडर में शामिल होने वाला नया क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसमें देश के बेहतरीन क्रिकेटर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। इसके अलावा टी-10 प्लेटफाॅर्म देश में युवा घरेलू खिलाड़ियों को इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देगा।

टी-10 की घोषणा को लेकर एसएलसी अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि लंका टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट की घोषणा करते वक्त श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि यह टूर्नामेंट एक सफलता की कहानी बनेगा और श्रीलंका क्रिकेट को खेल के बदलते रुझानों के साथ तालमेल बिठाने में मदद करेगा।

दूसरी ओर आपको लंका टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दें तो टूर्नामेंट के पहले सीजन में छह पुरूष टीमें और चार महिला टीमें हिस्सा लेने वाली हैं, जिसमें कुल खिलाड़ियों की संख्या 16 होगी, जिसमें से अधिकतम 6 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं।

तो वहीं टूर्नामेंट के पहले सीजन के लिए लीड इवेंट राइट्स पार्टनर  TTen Sports Management और TTen Global Sports इनोवेटिव प्रोडक्शन मैनेजमेंट (Innovative Production Group FZE) के साथ काम करती हुई नजर आने वाली हैं।

तो वहीं टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स के अधिग्रहण के वक्त TTen Global Sports के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा- हम श्रीलंका में टी-10 क्रिकेट का रोमांचक ब्रांड लाकर रोमांचित हैं और हम श्रीलंका क्रिकेट (SLC) को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं। यह लीग अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे एसएलसी जैसे पूर्ण सदस्य द्वारा लाइसेंस प्राप्त है।

close whatsapp