इयान चैपल ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर इंग्लैंड टीम को दी चेतावनी
जेम्स एंडरसन ने अभी तक 667 विकेट झटके हैं वहीं ब्रॉड ने टीम के लिए 566 विकेट हासिल किए हैं।
अद्यतन - सितम्बर 27, 2022 6:05 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों ही गेंदबाजों को घर से बाहर की टीम में चुनने के लिए इंग्लैंड को चेतावनी दी है। बता दें, जेम्स एंडरसन ने अभी तक 667 विकेट झटके हैं वहीं ब्रॉड ने टीम के लिए 566 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों ही गेंदबाजों को खेलना काफी मुश्किल है। चैपल का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों की उम्र बढ़ रही है और अब जब वो अपने करियर के अंतिम चरण पर हैं तो उन्हें घर से बाहर होने वाली सीरीज में खिलाना गलत होगा।
चैपल ने अपने ताजा कॉलम में कई दिलचस्प बयान दिए हैं। वो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी की सराहना करते हैं लेकिन उनका यह भी सवाल है कि घर से बाहर होने वाली सीरीज में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
इयान चैपल ने इंग्लैंड को दी चेतावनी
इयान चैपल ने अपने ताजा कॉलम में टेस्ट क्रिकेट के दो सफल तेज गेंदबाजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। चैपल ने ESPN क्रिकइंफो के अपने कॉलम में लिखा है कि, ‘अब जब इंग्लैंड को बेन स्टोक्स के रूप में एक सही कप्तान मिल चुका है तब उन्हें परिस्थितियों के हिसाब से अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI को खिलाने की बेहद जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के बाद उनके प्रदर्शन में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है।
इंग्लैंड निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में दुर्भाग्यशाली रहा क्योंकि वह चोट के कारण कुछ पहली पसंद के तेज गेंदबाजों से वंचित थे। मेरा मानना है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ही टीम से खिलाना बेवकूफी होगी क्योंकि दोनों की उम्र बढ़ रही है और अब वो अपने खेल के अंतिम चरण में है।’
चैपल ने आगे कहा कि, ‘इंग्लैंड में दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों का चयन करना बेहतर है लेकिन पूरी तरह से ठीक नहीं है। पिच को देखते हुए और परिस्थितियों को समझते हुए टीम को अपने तेज गेंदबाजों को खिलाना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया की पिचों में उछाल काफी है और मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह उन्हें जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को मौका देना चाहिए, इससे उनके जीतने की उम्मीदें भी बढ़ेंगी।’
एशेज में ऑस्ट्रेलिया से 0-4 से हारने के बाद वेस्टइंडीज दौरे में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को दल में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जबसे ब्रैंडन मैकुलम को हेड कोच नियुक्त किया गया है तब से इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में वापस बुला लिया गया है।