बैंगलोर वाले ध्यान दें! चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

बैंगलोर वाले ध्यान दें! चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच बैंगलोर के शिवाजी नगर स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज 17 जनवरी, बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच के दौरान बैंगलोर वासियों को ज्यादा परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिससे कि लोग पीक आर्स के दौरान अपनी यात्रा को सुनियोजित कर सकें।

बता दें कि इसको लेकर बैंगलोर (ईस्ट) ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम के आस-पास रोड को लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिससे कि मैच देखने आने वाले फैंस और लोकल लोग ट्रैफिक के अनुसार अपनी यात्रा को प्लान कर सकें।

एडवाइजरी को लेकर बैंगलोर (ईस्ट) ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट माध्यम से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्होंने लिखा- 17/01/2024 को दोपहर 2.00 बजे से रात 11.30 बजे तक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर, यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए यातायात व्यवस्था की गई है।

देखें ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ये एडवाइजरी

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि स्टेडियम से सटे कब्बन पार्क रोड, क्वींस रोड, विट्टल माल्या रोड, राज भवन रोड, निरुपथंग रोड, म्यूजिम रोड, कस्तूरबा रोड और डाॅ, बीआर अंम्बेडर रोड पर किसी भी तरह के वाहन की पार्किंग वर्जित होगी।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक स्पेशल ‘पे और पार्क’ की सुविधा क्रिकेट फैंस को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा वाहन पार्किंग के फैंस किंग्स रोड, यूबी सिटी माॅल और शिवाजी नगर बस स्टैंड के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित पार्किंग का फैंस इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 35 हजार है और स्टेडियम के फुल रहने की संभावना है कि क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में लोकल बाॅय विराट कोहली खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: जाने बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 रिकाॅर्ड्स व आंकड़े?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए