IND v ENG

IND v ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, बिना किसी बदलाव के उतरी है दोनों टीमें

इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा भारत।

IND v ENG (Photo Source: X/Twitter)
IND v ENG (Photo Source: X/Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मैच आज (29 अक्टूबर) लखनऊ में एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है।

IND v ENG: यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड

IND v ENG: पिछले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन

टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने अपना पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने चार विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल के शतक के बदौलत 273 रन बनाए थे। और भारत ने उस लक्ष्य को विराट की 95 रनों की पारी के बदौलत आसानी से हासिल कर लिया था।

वहीं अगर इंग्लैंड की बात करें तो उनका पिछला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोस बटलर की टीम 33.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था।

IND v ENG: कैसी रहेगी लखनऊ की पिच?

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाने वाला है। एकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को ज्यादा फायदा देती है। इस मैदान पर कुल 12 वनडे मैच हुए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 मैचों मे जीत मिली है। पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 9 मैचों में जीत हासिल हुई है। बता दें कि इस मैदान पर स्पिनर्स भी अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में इस मैच में हो सकता है कि भारतीय इलेवन में अश्विन को मौका मिले।

(IND vs ENG) भारत बनाम इंग्लैंड (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 106

भारत– 57

इंग्लैंड- 44

टाई- 2

नो रिजल्ट– 3

close whatsapp