IND vs ENG: सरफराज खान ने फैमिली को फ्लाइंग किस देकर सेलेब्रेट की हाफ सेंचुरी - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: सरफराज खान ने फैमिली को फ्लाइंग किस देकर सेलेब्रेट की हाफ सेंचुरी

धर्मशाला में जारी 5वें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड पर मजूबत बढ़त बना ली है। 

Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)
Sarfaraz Khan (Image Credit- Twitter X)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी टेस्ट सीरीज का 5वां मैच 7 मार्च से धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 218 रनों पर समेट दिया है।

दूसरी ओर, खेल के आज के दिन भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शतक के बाद मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने भी 56 रनों की शानदार पारी खेली है। तो वहीं अपनी इस अर्धशतकीय पारी को सरफराज खान खास अंदाज में सेलेब्रेट करते हुए नजर आए हैं।

सरफराज ने अपने अर्धशतक के पूरा होने पर स्टेडियम में मौजूद अपने परिवार को फ्लाइंग किस का इशारा किया है। दूसरी ओर, कुछ ही समय में सरफराज के इस सेलेब्रेशन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

देखें सरफराज खान का ये रिएक्शन

भारत की ओर से रोहित और गिल ने खेली शतकीय पारी

दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो खेल के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी को 218 रनों पर समेटने के बाद, भारत ने आज 6 मार्च को 135 रनों से आगे खेलना शुरू किया। टीम इंडिया की ओर से आज कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल के बल्ले से शानदार शतकीय पारियां देखने को मिली है।

रोहित ने 103 तो गिल ने 110 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू मैच में 65 रनों की शानदार पारी खेली, तो सरफराज ने 56 रनों का योगदान दिया।

साथ ही खबर लिखे जाने तक भारत ने 117 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर 462 रन बना लिए हैं। भारत ने पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड 244 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। क्रीज पर इस समय कुलदीप यादव 23* और जसप्रीत बुमराह 12* रन बनाकर मौजूद हैं।

close whatsapp