IND v NZ

World Cup 2023: IND v NZ: अगर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल बारिश से धुला, तो फिर ऐसे होगा फैसला, जानें सभी नियम

कल वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल।

Wankhede Stadium. (Photo Source: Twitter)
Wankhede Stadium. (Photo Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल कल (15 नवंबर) भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोपहर दो बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में वैसे तो बारिश का कोई खतरा नहीं है लेकिन फिलहाल भारत के कुछ हिस्सों में बादल कभी भी बरस रहे हैं।

ऐसे में अब जाहिर तौर पर आपके मन में यह सवाल होगा कि, अगर भारत के सेमीफाइनल मुकाबले में भी बारिश बाधा बने तो क्या होगा? क्या होगा अगर बारिश की वजह से इस मैच में एक भी गेंद न फेंकी जाए। आइए हम आपको इन सब सवालों का जवाब देते हैं।

IND v NZ: सेमीफाइनल 1: अगर बारिश की वजह से धुला मैच तो क्या होगा?

आपको बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैचों के लिए ICC ने रिजर्व डे रखा है। यानी अगर इन मैचों के दौरान बारिश होती है तो गेम को अगले दिन पूरा करने की कोशिश होगी। इसमें किसी तरह से भी ओवर्स नहीं घटाए जाएंगे। अगर रिजर्व डे में भी बारिश हो जाती है और दूसरी पारी में डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत जरूरी ओवर्स का गेम हो चुका होगा तो जीत-हार का फैसला कर दिया जाएगा।लेकिन अगर इसके लिए दूसरी पारी में जरूरी ओवर्स नहीं फेंके जा सके तो पॉइंट्स टेबल की स्थिति के आधार पर विजेता का ऐलान किया जाएगा।

मतलब साफ है कि अगर भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में दोनों दिन बारिश होती है और डकवर्थ-लुईस पद्धति लागू करने जितने ओवर्स भी नहीं फेंके जा सके हैं तो टीम इंडिया को फाइनल में एंट्री मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड से आगे है।

वह पहले पायदान पर है। जबकि न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है। ठीक, इसी तरह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका मैच में भी नतीजा निकलेगा। यानी अगर दूसरा सेमीफाइनल बारिश से धुल जाता है तो दक्षिण अफ्रीका फाइनल में पहुंच जाएगी।

close whatsapp