सूर्यकुमार यादव की लाजवाब बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या की निराशा! आखिर माजरा क्या है? - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव की लाजवाब बल्लेबाजी और हार्दिक पांड्या की निराशा! आखिर माजरा क्या है?

हार्दिक पांड्या ने राजकोट में जबरदस्त इंटेंट दिखाने के लिए राहुल त्रिपाठी की तारीफ की।

Suryakumar Yadav and Hardik Pandya (Image Source: BCCI)
Suryakumar Yadav and Hardik Pandya (Image Source: BCCI)

सूर्यकुमार यादव ने 7 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बल्ले के साथ ऐसे गदर मचाई कि श्रीलंका के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। सूर्यकुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अक्षर पटेल ले गए।

भारत के मिडिल-आर्डर बल्लेबाज ने तीसरे और अंतिम T20I में श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए अपना तीसरा शतक जड़ा और मेजबान टीम को यह मुकाबला 91 रनों से जीतने में मदद की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से घरेलू T20I सीरीज अपने नाम की।

आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव ने राजकोट में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 51 गेंदों में नाबाद 112 रनों की यादगार पारी खेली, वहीं शुभमन गिल (46) और राहुल त्रिपाठी (35) ने भी बल्ले के साथ अहम योगदान दिया। जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट चटकाएं, वहीं अर्शदीप सिंह के खाते में सबसे अधिक तीन विकेट आए, और भारत की विशाल जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सूर्यकुमार यादव की अद्भुत बल्लेबाजी के मुरीद हुए हार्दिक पांड्या

मैच के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के स्टैंड-इन कप्तान हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में अद्भुत बल्लेबाजी के लिए तारीफ करते हुए कहा अगर वह उनके खिलाफ गेंदबाजी करते, तो उन्हें बहुत निराशा होती।

हार्दिक पांड्या ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा: ‘सूर्यकुमार यादव जब भी मैदान में उतरते हैं, वह हर पारी में अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर रहे हैं। वह बस हमें बता रहे हैं कि बल्लेबाजी करना कितना आसान है। अगर मैं सूर्या के खिलाफ गेंदबाजी कर रहा होता, तो मैं उनकी रोमांचक बल्लेबाजी और उनके द्वारा खेले जाने वाले बेमिसाल शॉट को देखकर निराश हो जाता। उन्होंने ब्लाइंडर्स के बाद ब्लाइंडर्स खेले हैं।

मैं राहुल त्रिपाठी का भी जिक्र करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने गजब का इंटेंट दिखाया, खासकर तब जब गेंद कुछ हरकत कर रही थी। फिर स्काई ने अपना जलवा दिखाया। आपको सूर्या को कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है, वह सब जानता है कि उसे क्या करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति है जहां वह अनिश्चित है, तो हम चैट करते हैं, लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता है, वह अक्सर जानता है कि कब क्या और कैसे करना है।’

close whatsapp