सूर्यकुमार यादव को चमकते देख सलमान बट को हो रहा है पाकिस्तानी होने पर दुख? - क्रिकट्रैकर हिंदी

सूर्यकुमार यादव को चमकते देख सलमान बट को हो रहा है पाकिस्तानी होने पर दुख?

रमीज राजा ने कथित तौर पर 30 या उससे अधिक की उम्र वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं देने की ठान ली थी।

Suryakumar Yadav and Salman Butt (Image Source: BCCI/PCB)
Suryakumar Yadav and Salman Butt (Image Source: BCCI/PCB)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के तीसरे और अंतिम मुकाबले में तूफानी शतक लगाने के बाद सुर्खियों में छाए हुए हैं।

दाएं-हाथ के बल्लेबाज ने 7 जनवरी को राजकोट में 51 गेंदों में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की यादगार पारी खेली और टीम इंडिया को 91 रनों की विशाल जीत दर्ज करने में मदद की। इस जीत के साथ भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2-1 के अंतर से T20I सीरीज जीत ली है।

इस बीच, क्रिकेट प्रशंसकों से लेकर पूर्व क्रिकेटर सभी राजकोट में सूर्यकुमार की शानदार पारी के बाद भारतीय स्टार की जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने 31-वर्षीय बल्लेबाज की तारीफ में सबसे हटके टिप्पणी की है।

सूर्यकुमार यादव को पहले से ही गेंदबाजों की रणनीति पता होती है: सलमान बट

दरअसल, सलमान बट ने पाकिस्तान क्रिकेट के सिस्टम को ट्रोल करते हुए कहा सूर्यकुमार ‘भाग्यशाली’ है कि वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, और सबसे बड़ी बात उन्हें 30 के बाद डेब्यू का मौका मिला, जो पाकिस्तान में होने से रहा। आपको बता दें, रमीज राजा के नेतृत्व में पीसीबी ने कथित तौर पर 30 या उससे अधिक की उम्र वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं देने की नीति बनाई थी।

सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा: ‘मैंने हर जगह पढ़ा हुआ है कि सूर्यकुमार यादव को 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने का मौका मिला। हम पाकिस्तानियों के लिए यह बहुत हैरानी वाली बात है, और मैं बस इतना कहूंगा कि सूर्यकुमार भाग्यशाली हैं कि वह भारतीय हैं। यदि वह पाकिस्तान में होता, तो वह पीसीबी की 30 से अधिक के उम्र के खिलाड़ियों को मौका नहीं देने की नीति का शिकार हो जाता।

सूर्यकुमार 30 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल हुए (उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ T20I सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था)। इसलिए उनका मामला अलग है। उनकी फिटनेस, बल्लेबाजी की सजगता, बल्लेबाजी की परिपक्वता को देखकर लगता है कि उन्हें पहले से ही पता है कि गेंदबाज क्या किस तरह से गेंदबाजी वाला हैं।’

close whatsapp