IND vs AFG 2024: रोहित शर्मा के T20I क्रिकेट में फ्लॉप कमबैक पर आकाश चोपड़ा ने कहा- 'जरूरत से ज्यादा कुछ भी हानिकारक है' - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AFG 2024: रोहित शर्मा के T20I क्रिकेट में फ्लॉप कमबैक पर आकाश चोपड़ा ने कहा- ‘जरूरत से ज्यादा कुछ भी हानिकारक है’

भारत और अफगानिस्तान के बीच T20I सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।

Aakash Chopra and Rohit Sharma. (Image Source: Instagram)
Aakash Chopra and Rohit Sharma. (Image Source: Instagram)

Afghanistan’s tour of India 2024, IND vs AFG: भारत के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब अपने आक्रामक अवतार में होते हैं, तो बेहद जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हैं।

हालांकि, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो T20I मैचों में जरूरत से ज्यादा आक्रामक अप्रोच अपनाई, जिसके कारण उन्हें दोनों मैचों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा। आपको बता दें, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की T20I सीरीज में 14 महीने के बाद T20I क्रिकेट में वापसी की।

Rohit Sharma अल्ट्रा-अग्रेसिव मोड अपना रहे थे: Aakash Chopra

हालांकि, दाएं-हाथ के सलामी बल्लेबाज की T20I वापसी उस तरह नहीं रही जैसी वह चाहते थे, क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान अफगानिस्तान के खिलाफ पहले दो मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे। रोहित मोहाली में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20I मैच में बिना खाता खोले रन-आउट हो गए थे, और फिर इंदौर में फजलहक फारूकी ने उन्हें शून्य पर क्लीन बोल्ड कर दिया था।

यहां पढ़िए: IND vs AFG 2024: T20I क्रिकेट में वापसी पर आकाश चोपड़ा को विराट कोहली की बल्लेबाजी में नजर आई सबसे बड़ी खामी

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “रोहित शर्मा ने जिस तरह से पहले दो मैचों में बल्लेबाजी की, ऐसा लग रहा था कि वह अल्ट्रा-अग्रेसिव मोड अपना रहे थे, वह हर गेंद को हिट करने की कोशिश कर रहे थे और बिना सेट हुए ऐसा कर रहे थे। वह एक बार रन आउट हुए। उन्होंने इंदौर में भी बाहर निकलकर फजलहक फारूकी को हिट किया और पहली ही गेंद पर आउट हो गए।”

‘रोहित शर्मा जब आक्रामक होते हैं, तो….’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा, “अब आप पूछेंगे कि क्या वह बेंगलुरु में कुछ अलग तरह से बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। तो, मुझे लगता है कि वह इसी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा जब आक्रामक होते हैं, तो अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर होते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने लगातार आक्रामक अप्रोच के साथ शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। इससे अंत में फर्क पड़ा।”

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए