IND vs AFG 2024: इंदौर में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई देख अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए विराट कोहली और रोहित शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AFG 2024: इंदौर में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई देख अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए विराट कोहली और रोहित शर्मा

भारत और अफगानिस्तान के बीच आखिरी T20I मैच 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा।

Team India. (Image Source: BCCI X)
Team India. (Image Source: BCCI X)

Afghanistan’s tour of India 2024, IND vs AFG: भारतीय क्रिकेट टीम ने 14 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की T20I सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को छह विकेट से मात देकर घरेलू सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है।

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 150 T20I खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 14 महीने से अधिक के अंतराल के बाद खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की। इस बीच, टीम इंडिया ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 172 रनों पर ऑल-आउट करने के बाद शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों की बदौलत 15.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Virat Kohli और Rohit Sharma का रिएक्शन हुआ वायरल

भारत ने 26 गेंदे शेष रहते ही छह विकेट की जीत दर्ज कर ली और इसके साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज भी अपने नाम कर ली। वहीं दूसरी ओर, जैसे ही विजयी रन लेग बाई से आया, भारतीय क्रिकेट टीम के डगआउट का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

यहां पढ़िए: जब मैं CSK के साथ था, तो एक ही इंसान ने मुझसे कहा कि मुझमें अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता है- शिवम दुबे

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित सभी भारतीय खिलाड़ी शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की तूफानी बल्लेबाजी को देख हंसते हुए नजर आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंदौर में खेले गए T20I मैच के आखिरी क्षणों की एक क्लिप एक X पर की है, जहां शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, विराट कोहली और रोहित शर्मा डगआउट में शिवम दुबे के विनिंग शॉट खेलते ही खुशी से झूम पड़े।

भारतीय खिलाड़ियों के रिएक्शन से पता चलता है कि वे सभी फैंस की तरह इस मैच का कितना लुफ्त उठा रहे थे। इस वीडियो में कैद कोहली-रोहित के रिएक्शन ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इस मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए जबकि कोहली ने वापसी पर 29 रन बनाए थे।

यहां देखिए BCCI द्वारा शेयर किया गया वीडियो –

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए