शिखर धवन ने अपनी पारी को लेकर हरभजन सिंह के ट्विट पर दिया शानदार जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन ने अपनी पारी को लेकर हरभजन सिंह के ट्विट पर दिया शानदार जवाब

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan plays a shot. (Photo Source: Twitter)

शिखर धवन ने अफगानिस्तान की अनुभवहीन गेंदबाजी का पूरी तरह से लाभ उठाते हुए बेंगलुरु में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच के पहले दिन ही एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया जिसे इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं बना पाया था. धवन ने पहले ही सेशन में सिर्फ 87 गेंदों में शतक लगा दिया था. इसके बाद उनकी इस पारी की हर तरफ चर्चा हो रहीं थी लेकिन हरभजन सिंह ने धवन को एक अलग ही तरफ से उनकी इस पारी बधाई दी और कहा कि आईपीएल का सीजन अब पूरा हो चुका है जिसके बाद धवन ने भी उनको काफी शानदार तरीके से जवाब दिया.

भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच के पहले सेशन में 27 ओवरों में 158 रन बनाएं थे जिसमें बाएं हाथ के धवन की शानदार पारी शामिल थी. पहले दिन लंच के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ उसके बाद धवन 107 रन बनाकर आउट हो गयें थे जिसमें उनका विकेट अहमदजई ने हासिल किया था, जिसके बाद वह अफगानिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पहला विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गयें थे.

भज्जी को दिया ये जवाब धवन ने

धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी के दौरान 19 चौके और 3 छक्के लगायें और मुरली विजय के साथ पहले विकेट के लिए 168 रनों की शानदार साझेदारी की. भारतीय टीम ने इतनी शानदार शुरुआत मिलने के बाद दिन के आखिरी सेशन में जरुर कुछ विकेट खोकर अफगानिस्तान को वापसी का थोड़ा मौका दिया. धवन की ऊपरी क्रम में खेली गयीं ये पारी आईपीएल से बाकी थी क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हुए काफी अच्छे फॉर्म में थे. हरभजन सिंह ने इसी बात पर बोलते हुए कहा कि टी-20 क्रिकेट से अब आप बाहर निकल आयें.

हरभजन ने अपने ट्विट में लिखा कि “वैसे जट जी आईपीएल अब खत्म हो चुका है.” जिसके बाद धवन ने भी उनके इस ट्विट का जवाब देने में देर नहीं लगायीं और लिखा कि “आईपीएल में नहीं बनी उसका हिसाब यहाँ पर पूरा कर दिया.”

यहाँ पर देखिये दोनों के बीच की बातचीत को :

close whatsapp