अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़कर चले गयें शिखर धवन - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़कर चले गयें शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Photo Source: Twitter)

भारत और अफगानिस्तान के बीच में कल से एकमात्र टेस्ट मैच की ऐतिहासिक सीरीज शुरू होगी जिसके लिए दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने आज नेट्स पर काफी पसीना बहाया है और अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने का भी काम किया. भारतीय टीम के लिए इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले अच्छी खबर नहीं आ रही है क्योंकि ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन ने सामान्य फिटनेस ड्रिल करने के बाद नेट्स में को बीच में ही छोड़कर चले गयें जिसके बाद वापस नहीं लौटे.

शिखर धवन का इस तरह से बीच में नेट्स का छोड़कर जाना टीम मैनजमेंट के लिए भी एक चिंता का कारण बन गया है लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारिक बयान नहीं मैनेजमेंट की तरफ से नहीं है. यदि धवन इस टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे तो मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करने के लिए आयेंगे. वहीँ धवन की जगह पर करुण नायर को खेलने को मौका मिल सकता है.

यदि चोट लगने की बात करी जाएँ तो धवन ने अपना अभ्यास विकटों के बीच दौड़ के साथ किया था जिसमें उन्हें कुछ तकलीफ में देखा गया था और वह पूरी लय के साथ नहीं दौड़ पा रहे थे और इसी के बाद धवन ने फिटनेस ट्रेनर शंकर बासू और फिजियो पेट्रिक फरहाट से बात की.

उनसे बात करने के बाद धवन ने अपने अभ्यास को वहीँ पर रोक दिया जिसके बाद राहुल ने उनकी जगह पर नेट्स करना शुरू कर दिया. विराट कोहली पहले ही इस मैच में नहीं खेल रहे है वहीँ अब धवन के भी खेलने पर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है और यह उम्मीद की जा सकती है कि करुण नायर को नंबर 4 पर खेलने का मौका मिल सकता है. यह वैकल्पिक अभ्यास सत्र था जिसमे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों ने हिस्सा नहीं लिया था ताकि उन्हें टेस्ट मैच शुरू होने से पहले कुछ आराम मिल सके.

close whatsapp