IND vs AUS 1st T20: जोश इंग्लिश के शतक पर भारी पड़े सूर्या और ईशान के अर्धशतक, भारत ने दर्ज की 2 विकेट से रोमांचक जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS 1st T20: जोश इंग्लिश के शतक पर भारी पड़े सूर्या और ईशान के अर्धशतक, भारत ने दर्ज की 2 विकेट से रोमांचक जीत

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंग्लिश ने खेली 110 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी

India vs Australia, 1st T20I (Image Credit- Twitter)
India vs Australia, 1st T20I (Image Credit- Twitter)

IND vs AUS 1st T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज दोनों टीमों के बीच Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है।

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जोश इंग्लिश (110) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मिले इस टारगेट को 19.5 ओवर में 2 विकेट रहते रोमांचक तरीके से हासिल कर लिया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टी-20 मैच का हाल:

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो भारत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए।

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 31 रनों पर मैथ्यू शाॅर्ट (13) के रूप में जल्दी गिरा, लेकिन इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।

मुकाबले में जोश इंग्लिश के 110 रनों के अलावा स्टीव स्मिथ ने 52 रन बनाए, तो मार्कस स्टोइनिस 7* और टिम डेविड 19* रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा और रवि विश्नोई को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद, जब भारत ऑस्ट्रेलिया से मिले 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई गेंद खेले पहले ही ओवर में रनआउट हो गए तो यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर तीसरे ओवर में पवेलियन लौट गए।

हालांकि, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी कर भारत को मजूबत स्थिति में पहुंचाया। मैच में ईशान ने 58 तो सूर्यकुमार ने 80 रनों की शानदार पारी खेली।

तो वहीं भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत होती है तो ओवर में तीन विकेट गिरने की वजह से मैच फंसता हुआ नजर आया, लेकिन रिंकू सिंह (22*) ने भारत के लिए शानदार तरीक से मैच फिनिश किया।

ये भी पढ़ें- जानें क्यों केरल पुलिस ने S Sreesanth खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए