IND vs AUS: लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में जबरदस्त वापसी को तैयार उमेश यादव, कही यह बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में जबरदस्त वापसी को तैयार उमेश यादव, कही यह बात

उमेश यादव ने अभी तक भारत के लिए मात्र 7 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.33 के औसत और 8.76 की इकोनामी रेट से 9 विकेट झटके हैं।

Umesh Yadav (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

तेज गेंदबाज उमेश यादव की भारतीय टीम में वापसी हुई है। बता दें, मोहम्मद शमी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 3 मुकाबलों की टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। IPL और काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद यादव की टीम में वापसी से सब काफी खुश हैं।

उमेश यादव ने अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू 2012 में किया था। उन्होंने अभी तक भारत के लिए मात्र 7 टी-20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 24.33 के औसत और 8.76 की इकोनामी रेट से 9 विकेट झटके हैं। लिमिटेड ओवर्स में टीम में वापसी कर रहे यादव इस बात से काफी खुश हैं कि अब वो एक बार फिर से भारतीय टीम से मुकाबले खेलेंगे।

उमेश यादव ने जर्नलिस्ट विमल कुमार के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, ‘IPL 2020 में RCB से खेलने के बाद मैंने एक भी लिमिटेड ओवर मुकाबला नहीं खेला। मैं अच्छा कर रहा था, लगातार अभ्यास भी कर रहा था लेकिन मुझे मौका नहीं मिला। किसी को इस बात का पता नहीं था कि मैं नेट्स में कैसे प्रदर्शन कर रहा हूं।’

तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘जब IPL 2022 में मुझे KKR की ओर से खेलने का मौका मिला तब सब लोगों ने मेरे प्रदर्शन की सराहना की। सभी को यह समझ आ गया था कि मैं सिर्फ आराम नहीं कर रहा हूं बल्कि आने वाले मुकाबलों के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

KKR की ओर से उमेश यादव ने बताई अपनी भूमिका

KKR मैनेजमेंट की सराहना करते हुए उमेश यादव ने कहा कि, ‘मैंने खुद को महत्वता दी और उस लायक बनाया कि लोग मेरी अहमियत को समझें। ऐसा इसलिए भी क्योंकि तमाम तेज गेंदबाज कभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और मुझे उस स्तर तक पहुंचना था।

ब्रैंडन मैकुलम वहां थे और भरत अरुण भी मुझे काफी अच्छा से जानते थे, दोनों को मेरी ताकत का पता था इसलिए उन्होंने मुझे खुली आजादी दे दी। उन्होंने कहा कि हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप 40 रन दें या उससे ज्यादा हमें बस पावरप्ले में विकेट चाहिए।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की टी-20 सीरीज 20 सितंबर से शुरू हो रही है।

close whatsapp