भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रैक्टिस मैच न खेलने का जोंटी रोड्स ने किया समर्थन  - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रैक्टिस मैच न खेलने का जोंटी रोड्स ने किया समर्थन 

साल 2016 से ऑस्ट्रेलिया बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। 

Jonty Rhodes (Photo by Duif du Toit/Gallo Images/Getty Images)

साउथ अफ्रीका टीम के दिग्गज खिलाड़ी और फील्डिंग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रहे जोंटी रोड्स ने बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया द्वारा भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच न खेलने का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि भारत के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले प्रैक्टिस मैच खेलना व्यर्थ है। तो वहीं अब कंगारू टीम के इस फैसले को जोंटी रोड्स ने चतुराई भरा निर्णय बताया है।

जोंटी ने रोड्स ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि दैनिक जागरण के साथ एक इंटरव्यू में जोंटी रोड्स ने बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। रोड्स ने कहा, मैंने भारत में प्रैक्टिस पिचें देखी हैं और इसमें काफी दरारें होती है। मेन पिच को प्रैक्टिस के उद्देश्य से प्रयोग किया जाता है।

इन दिनों बहुत सी टीमें ढेर सारा क्रिकेट खेल रही हैं और टर्निंग ट्रैक भारत तक ही सीमित नहीं हैं। महत्वपूर्ण है कि आपने वहां पर कितना समय बताया है और आपकी तैयारी कैसी है? इससे आपको परिस्थितियों में ढलने में मदद मिलती है।

मैं समझता हूं कि स्टीव स्मिथ क्या कहना चाहते थे, वह जानता कि प्रैक्टिस हरी घास वाली पिचों पर होगी और मैच ट्रेनिंग पिच पर खेला जाएगा। इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने बहुत ही चतुराई वाला फैसला किया है। वे दुनिया भर में खेल रहे हैं और स्मार्ट भी हो गए हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी फुल शेड्यूल:

साथ ही आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागुपर, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट मैट 1 से 5 मार्च धर्मशाला और चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च अहमदाबाद में खेला जाएगा।

close whatsapp