IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 44 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 44 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

भारत ने बल्लेबाजी के बाद किया गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन

India vs Australia, 2nd T20I (Image Credit- Twitter)
India vs Australia, 2nd T20I (Image Credit- Twitter)

IND vs AUS 2nd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज 26 नवंबर, रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया है।

तो वहीं इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। साथ ही मैच में भारत की ओर से युवा बल्लेबाजों द्वारा शानदार बल्लेबाजी के बाद बेहतरीन गेंदबाजी भी देखने को मिली। मुकाबले में रवि विश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3-3 विकेट लिए।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरे टी-20 मैच का हाल:

आपको मैच के बारे में विस्तार से बताएं तो ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए।

भारत की ओर से आज सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। जायसवाल ने 53 तो गायकवाड़ ने 58 रनों की शानदार पारी खेली, तो इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन (52 रन, 35 गेंद) और रिंकू सिंह (31* रन, 9 गेंद) की तेज तर्रार पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए।

साथ ही बता दें कि यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सर्वोच्च स्कोर भी है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात करें तो तेज गेंदबाज नाथन एलिस को 3 और मार्कस स्टोइनिस को 1 विकेट मिला।

तो वहीं जब ऑस्ट्रेलिया भारत से मिले 236 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 191 रन ही बना पाई और मैच को 44 रनों से गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 45 तो टिम डेविड ने 37 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मैथ्यू वेड 42* रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

ये भी पढ़ें- ‘पूरा भारत मुझे पसंद नहीं करता’ World Cup 2019 में MS Dhoni के रन-आउट को लेकर Martin Guptill

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए