IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे वनडे में 66 रनों से हराया, Glenn Maxwell ने किया शानदार प्रदर्शन  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे वनडे में 66 रनों से हराया, Glenn Maxwell ने किया शानदार प्रदर्शन 

ऑस्ट्रेलिया की ओर मैक्सवेल ने झटके 4 विकेट

India vs Australia, 3rd ODI (Image Credit- Twitter)
India vs Australia, 3rd ODI (Image Credit- Twitter)

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच, आज 27 सितंबर को दोनों टीमों के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम, राजकोट में खेला गया। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जिताने में हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे इनफाॅर्म खिलाड़ियों का विकेट निकाला। ऑस्ट्रेलिया से मिले 353 रनों के जबाव में भारत 49.4 ओवर में 286 रनों पर ऑलआउट हो गया और मैच को गंवा दिया। हालांकि, इस हार के बाद भी भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरे वनडे मैच का हाल:

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके बल्लेबाजों ने सही कर दिखाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वाॅर्नर ने 56, मिचेल मार्श ने 96, स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन 72 रनों की शानदार पारियां खेली और भारत के सामने जीत के लिए 50 ओवर में 353 रनों का लक्ष्य रखा। तो वहीं आपको भारत की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो जसप्रीत बुमराह ने 3, कुलदीप यादव को 2 और मोहम्मद सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।

दूसरी ओर, जब भारत इस टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसकी शुरूआत तो ठीक रही, लेकिन कोई भी बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से उसे मैच में 66 रनों से हार मिली। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा के 81 रनों के अलावा विराट कोहली ने 56 तो श्रेयस अय्यर ने 48 रनों की शानदार पारी खेली।

तो वहीं मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी की गई और सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तो जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन व तनवीर सांघा को 1-1 विकेट मिला।

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: Shakib Al Hasan के कहने पर तमिम इकबाल के भाई को टीम मैनेजर के पद से हटाया गया

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए