IND v AUS: भारत को टेस्ट सीरीज में हराने के लिए अश्विन जैसे गेंदबाज के सामने प्रैक्टिस कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: भारत को टेस्ट सीरीज में हराने के लिए अश्विन जैसे गेंदबाज के सामने प्रैक्टिस कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी 

9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच।

Australia Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Australia Cricket Team (Image Credit- Twitter)

बहुप्रतीक्षित बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के शुरू होने में अब बहुत कम समय बचा है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। तो वहीं सीरीज को ध्यान में रखते हुए 1 फरवरी को भारत पहुंची ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 2 फरवरी से बैंगलोर में प्रैक्टिस करना भी चालू कर दिया है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें पैट कमिंस के डिप्टी स्टीव स्मिथ नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में जो खास बात है कि वो ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अश्विन की तरह गेंदबाजी करने वाले एक स्पिनर के सामने प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही है।

टीम इंडिया को हराने के लिए स्पेशल तैयारी कर रही है ऑस्ट्रेलिया

बता दें कि टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द साबित हो सकने वाले रवि अश्विन की गेंदबाजी का सामना करने के लिए उन्हीं की तरह गेंदबाजी करने वाले बड़ौदा के स्पिनर और अश्विन को अपना आयडल मानने वाले महेश पिथिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को प्रैक्टिस में गेंदबाजी कर रहे हैं।

तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट भारतीय गेंदबाजों के कई वीडियो देखकर उनकी लाइन और लेंथ समझने की कोशिश कर रहा है। जिसमें मुख्य तौर पर शामिल ऑलराउंडर अक्षर पटेल हैं।

दूसरी तरफ आपको बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बारे में बताएं तो पहला टेस्ट मैच 9 से 13 फरवरी नागुपर, दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट मैट 1 से 5 मार्च धर्मशाला और चौथा व आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा।

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम इंडिया जिसके इस समय 58.93 प्रतिशत अंक हैं उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

close whatsapp