IND vs AUS: इंदौर पिच को मिले डिमेरिट अंक को लेकर BCCI ICC के फैसले को दे सकता है चुनौती - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: इंदौर पिच को मिले डिमेरिट अंक को लेकर BCCI ICC के फैसले को दे सकता है चुनौती

भारत इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से आगे है।

Indore Pitch (Pic Source-Twitter)
Indore Pitch (Pic Source-Twitter)

9 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट शुरू होने वाला है। इस मुकाबले का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, भारत इस समय खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में 2-1 से आगे है।

इसी के साथ ऐसी खबरें भी सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ICC को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले के लिए दी गई खराब रेटिंग के लिए उन्हें चुनौती दे सकता है। इस तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से मात दी थी। इंदौर पिच की बात की जाए तो यहां पर स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ऊपर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा और यह मैच अपने नाम किया।

मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इंदौर पिच को लेकर कहा था कि, ‘पिच बहुत ही सुखी थी और यहां गेंद और बल्ले के बीच में अच्छा संपर्क नहीं हो रहा था। इस पिच में स्पिनर्स को ही मदद मिल रही थी जबकि बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को इसमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। पहले ओवर से ही इसमें टर्न देखने को मिला जो अच्छी बात नहीं है।’ यही वजह है कि ICC ने इंदौर पिच को 3 डिमेरिट अंक दिए थे।

BCCI इंदौर पिच के लिए ICC को चुनौती दे सकता है

ग्लोबल गवर्निंग बॉडी के नियम के मुताबिक BCCI को अगर ICC के फैसले को चुनौती देनी है तो उनके पास ठीक दो हफ्ते हैं। आशंका लगाई जा सकती है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इंदौर पिच के लिए ICC को चुनौती देगा।

द इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक BCCI अधिकारी ने कहा कि, ‘हम परिस्थितियों को देखकर फैसला लेंगे।’ बता दें, इंदौर पिच को 3 डिमेरिट अंक मिल चुके हैं और अगर आने वाले 5 सालों में उन्हें दो और डिमेरिट अंक मिल जाते हैं तो उन्हें 1 साल तक होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में एक भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खिलाने को नहीं मिलेगा।

हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर अपना पक्ष रखा था। उन्हें यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी थी कि ICC ने इंदौर पिच को 3 डिमेरिट अंक दिए हैं। उन्होंने कहा था कि अगर 2022 में गाबा में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले में जो मात्र 2 दिन में खत्म हो गया था उसको डिमेरिट अंक नहीं मिला तो आखिर क्यों इंदौर पिच को 3 डिमेरिट अंक दिए गए।

close whatsapp