IND vs AUS: कंगारू टीम को लगा बड़ा झटका, नागपुर टेस्ट से बाहर हुए कैमरून ग्रीन
रिपोर्ट की मानें तो विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र के दौरान कैमरून ग्रीन ने बिल्कुल भी बल्लेबाजी नहीं की।
अद्यतन - फरवरी 7, 2023 3:59 अपराह्न

2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी। वो अभी भी अपनी चोट से उभर रहे हैं और भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से ग्रीन बाहर हो चुके हैं।
बता दें, आज यानी 7 फरवरी को मीडिया से बातचीत के दौरान स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि उसने अभी तक तेज गेंदबाजी का सामना किया है और इसलिए मैं यह कहने की हिम्मत कर सकता हूं कि वह पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे।’
रिपोर्ट की मानें तो विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के अभ्यास सत्र के दौरान कैमरून ग्रीन ने बिल्कुल भी बल्लेबाजी नहीं की। टीम मैनेजमेंट की भी यही सोच होगी कि ग्रीन पहले पूरी तरह से ठीक हो जाए और उसके बाद ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जबरदस्त वापसी करें।
मुझे नहीं लगता कि इस विकेट में ज्यादा उछाल होगा: स्टीव स्मिथ
नागपुर की पिच को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा है कि इस विकेट में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि पिच काफी सूखी हुई है और पहले 2 दिनों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक स्टीव स्मिथ ने कहा कि, ‘यह काफी सूखी पिच है। मुझे लगता है कि एक छोर से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलेगी। बाएं हाथ के स्पिनर काफी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
मुझे नहीं लगता कि इस विकेट में ज्यादा उछाल देखने को मिलेगा। तेज गेंदबाजों को शुरुआती 2 दिनों में यहां काफी मदद मिल सकती है। देखते हैं आगे क्या होता है।’
तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क पहले ही नागपुर टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। बाएं पैर में चोट के कारण हेजलवुड इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। स्टार्क बाएं हाथ की उंगली की चोट के कारण यह मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।