टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा हुए चोटिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा हुए चोटिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मैच इस वक्त हैदराबाद में खेला जा रहा है।

Deepak Hooda (Image Source: Twitter)
Deepak Hooda (Image Source: Twitter)

नागपुर में दूसरा टी-20 मैच छह विकेट से जीतने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला इस वक्त हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।

मुकाबले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इस दौरान भारत की टीम में केवल एक चिंता की बात ये रही कि बल्लेबाजी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि वह अब तक सीरीज में एक भी मैच नहीं खेले हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले उनका इस तरह का चोटिल होना भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में केवल बदलाव हुई, ऋषभ पंत की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह मिली, जिन्हें दूसरे T20I में आराम दिया गया था। हुड्डा के चोटिल होने की खबर की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए की।

यहां देखिए बीसीसीआई का वो ट्वीट

कैमरन ग्रीन ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बेहतरीन शुरुआत

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को कैमरन ग्रीन ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। उनके सामने एक बार फिर भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आए। शुरुआती 5 ओवरों के अंदर ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन बनाए थे और जिसमें से ग्रीन के 52 रन थे।

ग्रीन ने 19 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया। भुवनेश्वर कुमार ने 5वें ओवर में ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेजा। कैमरन ग्रीन ने 21 गेंद में 52 रन बनाए। अपनी इस बेहतरीन पारी में उन्होंने 7 चौके और तीन छक्के जड़े। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना चुकी थी।

close whatsapp