IND vs AUS: Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट पहले टेस्ट मैच के लिए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: Dream11 Prediction, फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट पहले टेस्ट मैच के लिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।

India vs Australia (Image Source: Getty Images/Twitter)
India vs Australia (Image Source: Getty Images/Twitter)

टीम इंडिया (IND) 8 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (AUS) की मेजबानी करेगी। इस टेस्ट सीरीज का इंतजार सभी फैंस काफी समय से कर रहे हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से हराया लेकिन इस आगामी सीरीज में टीम इंडिया को कई स्टार खिलाड़ियों की कमी खलेगी।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के पास जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत नहीं होंगे। ये सभी खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वो वर्तमान में आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेला था और वहां उन्होंने जीत दर्ज की थी। हालांकि टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पिच को देखने के बाद इन दो तेज गेंदबाजों की जगह स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो यहां सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जबकि केएस भरत विकेटकीपर की भूमिका में दिख सकते हैं और ऐसे में ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से, लांस मॉरिस और टॉड मर्फी को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

मैच जानकारी (MATCH DETAILS)

मुकाबला- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट

close whatsapp