भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई में होने वाले वनडे मैच की टिकटों के लिए फैंस ने लगाई लंबी कतारें
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।
अद्यतन - मार्च 18, 2023 6:34 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद भी भारतीय फैंस के सिर से अभी तक क्रिकेट का जुनून नहीं उतरा है। बता दें कि अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है।
तो वहीं मुंबई में हुए पहले वनडे मैच को जीतकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बता दें कि अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच विशाखापत्तनम के वाइजैग में 19 मार्च खेला जाएगा।
दूसरी तरफ इसके बाद वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रस्तावित है। तो वहीं इस मैच के चेन्नई में होने से पहले सोशल मीडिया पर फैंस की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह टिकट के लिए लंबी कतारें लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि ट्विटर पर जाॅन नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें फैंस मैच टिकट के लिए स्टेडियम के बाहर फैंस इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इस फोटो को 18 मार्च की सुबह 2 बजे का बताया जा रहा है।
देंखे वायरल फोटो
Cricket fans in Chennai waiting for the tickets for the 3rd ODI from 2 am this morning. pic.twitter.com/uVlItXL0yV
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 18, 2023
भारत बना चुकी है वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त
तो वहीं आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले वनडे मैच के बारे में बताएं तो मुंबई के वानखेडे़ में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी और उसके बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जुझारू पारियों की बदौलत पांच विकेट से जीत हासिल की थी।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिाय ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 188 रन बनाए थे, जिसके जबाव में मैन इन ब्लू ने इस टारगेट को 39.5 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया था। तो वहीं अब भारतीय टीम दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी।