बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्शन पर भड़के ग्रेग चैपल, कहा- स्पिनर्स को करो बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सेलेक्शन पर भड़के ग्रेग चैपल, कहा- स्पिनर्स को करो बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।

Greg Chappell (Photo Source: Getty Images)
Greg Chappell (Photo Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज की थी और फैंस भी अब उनसे तीसरे टेस्ट में वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन टेस्ट सीरीज में अब तक काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। नंबर-1 टेस्ट टीम तीनों डिपॉर्टमेंट में बुरी तरह फेल होते हुए नजर आई है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने कंगारू टीम को जमकर लताड़ा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भड़के ग्रेग चैपल

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया इस वक्त भारत से 2-0 से पीछे चल रही है। इसी बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ग्रेग चैपल टीम को खराब प्रदर्शन करने के लिए लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रेग चैपल ने Sydney Morning Herald में अपने कॉलम में लिखा कि, ‘पहले दो टेस्ट देखने के बाद मेरी चिंता यह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली गेंद फेंके जाने से काफी पहले हार मान लिया है। योजना बनाना एक बात है, लेकिन उस प्लान को अमल करना अलग बात है।

स्पिन गेंदबाजी हमारी ताकत नहीं है- चैपल

ऑस्ट्रेलिया टीम चयन को लेकर काफी ज्यादा आलोचना का शिकार हो रही है। चैपल टीम में अधिक स्पिनर्स को शामिल करने पर सवाल उठाते हुए नजर रहे हैं। उनका कहना हैं कि टीम में अधिक स्पिनरों का क्या काम जब कि कंगारूओं के लिए तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली है। ग्रेग चैपल ने अपने कॉलम में लिखा है, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी शक्तियों के अनुसार खेलेगी तो वह सीरीज जीत सकती है।’

चैपल ने आगे लिखा, ‘स्पिन गेंदबाजी हमारी ताकत नहीं है। भारत के खिलाफ सफलता पाने के लिए स्पिनरों को चुनना सही रणनीति नहीं है। हमें अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को चुनना होगा और उन पर भरोसा दिखाना होगा और समझदारी से बल्लेबाजी करनी होगी।’ इसी के साथ चैपल ने कप्तान पैट कमिंस की गेंदबाजी पर भी गुस्सा जाहिर किया हैं।

close whatsapp