'उस्मान ख्वाजा के खिलाफ भारतीय गेंदबाज बेबस दिखे'- चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बोले इयान चैपल - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘उस्मान ख्वाजा के खिलाफ भारतीय गेंदबाज बेबस दिखे’- चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बोले इयान चैपल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की रणनीति की आलोचना की।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में है। ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी है। वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की बेहतर शुरुआत से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई है।

बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 255 रन बनाए। इसमें उस्मान ख्वाजा का  शतक शामिल है, वहीं दूसरी छोर से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन ग्रीन भी ने भी अपनी टीम के लिए रन बनाए। इन दोनों ही बल्लेबाजों को आउट करने में टीम इंडिया के गेंदबाज संघर्ष करते नजर आए। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल ने भारतीय गेंदबाजी की आलोचना की है।

टीम इंडिया की गेंदबाजी रणनीति बेहद खराब-इयान चैपल 

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी इयान चैपल ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की रणनीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जितने भी अच्छे बाएं हाथ के बल्लेबाजों से मैंने बात की है, उन्होंने कहा है कि राइट आर्म ओवर द विकेट खेलना सबसे ज्यादा कठिन रहा है। ठीक है, अब कभी-कभी बदलाव के लिए आप ऐसा कर सकते हैं। यह इंग्लैंड में अच्छा काम करता है लेकिन भारत में, यह हास्यास्पद है।

उन्होंने आगे कहा कि, खासतौर पर ख्वाजा जैसे खिलाड़ी के लिए, जिसकी सबसे बड़ी ताकत उसका ऑन-साइड ही है। मेरे लिए भारत, उस्मान ख्वाजा की बल्लेबाजी का कोई हल नहीं निकाल पाया है और यह वास्तव में उन्हें परेशान करने वाला है।

बता दें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल ने उस्मान ख्वाजा की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि इस सीरीज में उसका शांत स्वभाव काफी सराहनीय रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, एक बात जो मैं नहीं समझ पा रहा हूं वह, यह कि टीम इंडिया हमेशा बाएं हाथ के बल्लेबाज को राउंड द विकेट क्यों करवाने की कोशिश करती है। मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं निकलता है।

close whatsapp