WTC 2023 Final: अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला WTC फाइनल मैच हुआ ड्रॉ, तो किस टीम को मिलेगी ट्रॉफी? - क्रिकट्रैकर हिंदी

WTC 2023 Final: अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला WTC फाइनल मैच हुआ ड्रॉ, तो किस टीम को मिलेगी ट्रॉफी?

भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाई है।

Rohit Sharma and Pat Cummins (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Pat Cummins (Image Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया 7 जून से लंदन के ओवल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल में खिताबी जंग लड़ने के लिए तैयार हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 66.67 अंक प्रतिशत के साथ WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर रही, जबकि टीम इंडिया 58.8 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर रही, और इस तरह दोनों टीमों ने WTC 2023 के फाइनल में जगह बनाई।

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में जगह बनाई है। भारत को WTC के पहले संस्करण के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट की मात झेलनी पड़ी थी। बारिश के कारण WTC 2021 फाइनल रिजर्व डे में चला गया था, और इस साल भी मौसम को देखते हुए एक रिजर्व डे रखा गया है।

हालांकि, रिजर्व डे तभी लागू होता है, जब मैच के पहले पांच दिनों में खेलने के समय में काफी नुकसान हुआ हो या फिर पर्याप्त ओवर खेलने के समय में नुकसान हुआ हो। एक टेस्ट मैच 30 घंटे का होता है, छह घंटे प्रति दिन या 90 ओवर प्रति दिन का होता है।

क्या होगा यदि WTC फाइनल डॉ में समाप्त होता है?

यदि रिजर्व डे के उपयोग के बावजूद WTC 2023 फाइनल ड्रॉ पर समाप्त होता है, तो ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी। फाइनल में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को कोई फायदा नहीं होगा और मैच में जीत के बाद ही प्रतिष्ठित ट्रॉफी टीम को दी जाएगी।

आपको बता दें, भारत वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है और उन्होंने अपनी पिछली चार सीरीजों में ऑस्ट्रेलिया को लगातार हराया है। हालांकि, भारत के पास इस बार जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल नहीं है, और भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 में लगातार दो महीने खेलने के बाद WTC 2023 फाइनल में आ रहे हैं, जो उनके लिए एक माइनस पॉइंट हो सकता है।

close whatsapp