IND vs AUS: तीसरे टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम में झपकी लेते पकड़े गए पीटर हैंड्सकॉम्ब
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है ये टेस्ट मैच
अद्यतन - मार्च 1, 2023 6:03 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, कंगारू टीम ने रोहित एंड कंपनी पर मजबूत पकड़ बना ली है। बता दें कि टीम इंडिया को 109 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 47 रन की बढ़त बना ली है।
तो वहीं जब मैच के पहले दिन भारत को ऑल आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम पिच पर बल्लेबाजी कर रही थी, तो इस दौरान टीम के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकाॅम्ब नींद की झपकी लेते हुए नजर आए हैं। बता दें कि इसको लेकर पीटर की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देंखे पीटर हैंड्सकाॅम्ब का फोटो
Is PSP Handscomb sleeping? #INDvAUS pic.twitter.com/931db9qQoi
— Siyabonga Oz Lusiba 💀 (@sir_oz10) March 1, 2023
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट मैच, पहले दिन का हाल:
गौरतलब है कि मैच में भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एक दम गलत साबित हुआ। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने रोहित एंड कंपनी पहली पारी में मात्र 109 रन पर सिमट गई।
भारत के पांच बल्लेबाज तो दहाई के अंत तक भी नहीं पहुंच पाए। टीम इंडिया की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। इसके अलावा शुभमन गिल ने 21 और उमेश यादव ने 17 रनों का योगदान दिया।
दूसरी तरफ मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए। कंगारू टीम की ओर से सबसे ज्यादा 5 विकेट मैथ्यू खुनेमन ने लिए। इसके अलावा नाथन लियोन 3 और टाॅड मर्फी ने 1 विकेट लिया।
दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने 54 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं और टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। क्रीज पर इस समय पीटर हैंड्सकाॅम्ब 7 और कैमरन ग्रीन 6 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की तरफ से चारों विकेट स्पिनर रवींद्र जडेजा ने निकाले हैं।