IND vs AUS: पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अपनी शानदार फील्डिंग से मेजबान टीम को दिया तगड़ा झटका, श्रेयस अय्यर को मात्र 4 रन पर भेजा वापस पवेलियन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन शुरु हो चुका है।
अद्यतन - फरवरी 18, 2023 12:54 अपराह्न

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन शुरु हो चुका है। खेल के दूसरे दिन अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लंच ब्रेक तक भारत के चार महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम कर लिए हैं। बता दें, नाथन लियोन की एक गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पीटर हैंड्सकॉम्ब ने श्रेयस अय्यर का शानदार कैच पकड़ा और उन्हें वापस पवेलियन भेजा।
पीटर हैंड्सकॉम्ब के इस कैच की कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की पारी खेली जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 142 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 72* रन बनाए।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद लंच ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट खोकर 88 रन बनाए। लियोन ने सबसे पहले केएल राहुल का विकेट झटका और उसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन की राह दिखाई। चेतेश्वर पुजारा भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इस मैच में भारतीय टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर से सभी लोगों को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वो भी मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए।
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने श्रेयस अय्यर का पकड़ा शानदार कैच
बता दें, पीटर हैंड्सकॉम्ब शॉर्ट लेग में फील्डिंग कर रहे थे। नाथन लियोन की एक गेंद को उन्होंने आराम से एक रन लेने के लिए खेला। गेंद बल्ले से लगी और बहुत तेजी से शॉर्ट लेग के पास गई जहां पीटर हैंड्सकॉम्ब खड़े थे। उन्होंने इस मुश्किल कैच को काफी बेहतरीन तरीके से पकड़ा।
https://twitter.com/Ashishs92230255/status/1626816226549985280?s=20
पहला टेस्ट नागपुर में खेला गया था और भारत ने उसको एक पारी और 132 रन से अपने नाम किया। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भारत इस समय 1-0 से आगे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया इस में पहले स्थान पर है जबकि भारत दूसरे पायदान पर। दोनों टीमों के लिए इस सीरीज को जीतना बेहद जरूरी है।