IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी-20 मैच पर छाए संकट के बादल, स्टेडियम में आई बिजली की समस्या - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी-20 मैच पर छाए संकट के बादल, स्टेडियम में आई बिजली की समस्या

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय पांच मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, तो वहीं इस सीरीज का चौथा मैच आज 1 दिसंबर, 2023 को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले इस पर संकट के बादल छा गए हैं।

बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मैच के दौरान स्टेडियम को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर, इस सब के बीच छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को जल्द से जल्द इस समस्या को हल निकालना होगा ताकि मैच को सुचारू रूप से शुरू कराया जा सके।

बताया जा रहा है कि स्टेडियम का लाइट कनेक्शन पांच साल पहले काट दिया गया था, और तब से इसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है। एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार- स्टेडियम पर करीब 3.16 करोड़ रूपए के बकाया बिजली बिल है। तो वहीं मैच के दौरान स्टेडियम में फ्लड लाइट को जलाने के लिए जेनरेटर की जरूरत होगी।

हालांकि, मैच के दौरान कुछ जगह ऐसी हो सकती हैं, जहां पर बिजली देखने को ना मिले। तो वहीं इन रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राज्य क्रिकेट संघ ने अपनी बिजली की मांग को 200 KV से 1000 KV तक बढ़ाने के लिए संबंधित इकाई से अनुरोध किया है।

दूसरी ओर, इस मसले पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के मीडिया संयोजक तरूणेश सिंह परिहार ने कहा- जहां तक ​​स्टेडियम की लाइटों की बात है तो मुझे नहीं पता कि कितना बिल बकाया है, लेकिन सीएससीएस के नाम पर एक अस्थायी कनेक्शन लिया गया है।

तो वहीं आपको इस सीरीज के बारे में बताएं तो भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रहा है। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया आज इस मैच में जीतने के इरादे से खेलने उतरेगा तो भारत की नजरें पांच मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा करने की होंगी।

ये भी पढ़ें- 3 कारण जिनकी वजह से SRH को IPL 2024 की नीलामी में Harry Brook को दोबारा खरीदना चाहिए 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए