IND vs AUS: नागपुर पिच की आलोचना करने वाले आलोचकों को रवि शास्त्री ने जमकर लगाई फटकार - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs AUS: नागपुर पिच की आलोचना करने वाले आलोचकों को रवि शास्त्री ने जमकर लगाई फटकार

तमाम लोगों का कहना है कि पिच क्यूरेटर ऐसी पिच तैयार कर रहे हैं जिसकी वजह से मेजबान टीम को काफी मदद मिलेगी।

Ravi Shastri on Nagpur Pitch (Pic Source-Twitter)
Ravi Shastri on Nagpur Pitch (Pic Source-Twitter)

पिछले काफी समय से ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि नागपुर टेस्ट की पिच को ऐसे तैयार किया गया है कि उसमें भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाजों को काफी मदद मिलेगी। इसी को लेकर टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपना पक्ष सबके सामने रखा है।

रवि शास्त्री की माने तो जो लोग भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच की पिच को लेकर बयान दे रहे हैं वो पूरी तरह से गलत है। 9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा।

तमाम लोगों का कहना है कि पिच क्यूरेटर ऐसी पिच तैयार कर रहे हैं जिसकी वजह से मेजबान टीम को काफी मदद मिलेगी। इसको लेकर रवि शास्त्री का कहना है कि यह अफवाह पूरी तरह से झूठी है और पहले टेस्ट के लिए वैसी ही पिच बनाई जा रही है जैसी पिच क्यूरेटर को बनाने के लिए कही गई है।

रवि शास्त्री ने SEN स्पोर्ट्सडे में कहा कि, ‘यह झूठी बात है। ऐसा हमेशा होता है आपको अलग-अलग मैदानों में 15 एमएम घास मिलती है या 18 एमएम या 12 एमएम। मुझे पूरी उम्मीद है कि कोई ना कोई खिलाड़ी यहां जरूर शतक जड़ेगा।

अगर किसी ने शतक जड़ा या 80 से ज्यादा रन इस पिच में बना दिए तो उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। वो जाएंगे और कहेंगे कि पिच में क्या गलती थी? आपको यहां रुके रहना है और सही शॉट सिलेक्शन करना है। आप खुद देखेंगे कि रन काफी आसानी से बन रहे हैं। लेकिन अगर आप हर गेंद पर कड़ा प्रहार करना चाहेंगे तो फिर आपकी किस्मत को आपका साथ देना पड़ेगा।’

हमने पिचों को लेकर कभी शिकायत नहीं की: रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘ अपने घर की परिस्थिति है और दोनों टीमें एक ही पिच पर खेलेगी। वहां पर मैच रेफरी होंगे जो बॉस होंगे। यही सबसे सरल बात है।

मैंने अपने क्रिकेट करियर में कभी भी किसी भी पिच की शिकायत नहीं की। इसमें कोई गलत बात नहीं है, यह खेल है और तीसरे दिन के बाद पिच में कोई मरने वाला नहीं है। कैमरा लेंस की क्वालिटी अच्छी है और वो हरी घास को ब्राउन दिखाएगी और यही आप इंडिया में उम्मीद करते हैं।’

close whatsapp