IND v AUS: अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND v AUS: अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज 

नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन अश्विन ने इतिहास रच दिया है।

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter)
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रवि अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बता दें कि नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे है पहले टेस्ट मैच में एलेक्स कैरी का विकेट लेने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने ये कारनामा मात्र 89 मैचों में कर दिखाया है। तो वहीं उनसे आगे श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरण हैं, जिन्होंने ये कारनाम मात्र 80 मैचों में कर दिखाया था। साथ ही वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं, अश्विन से आगे अब सिर्फ 619 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले मौजूद हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेटने में टीम इंडिया की मदद की। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने भी शानदार वापसी कर पांच विकेट निकाले।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी का हाल:

बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और ये फैसला उनके लिए एक दम गलत साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 63.5 ओवर में सिर्फ 177 रनों पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 49 रन नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने बनाए। साथ ही पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने 37, पीटर हैंड्सकाॅम्ब ने 31 और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 36 रनों का योगदान दिया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सात खिलाड़ी दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।

भारत का गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन:

बता दें कि घुटने की चोट से वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी कर कुल पांच विकेट झटके। इससे पहले टीम इंडिया को मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा और मोहम्मद शमी ने डेविड वार्नर का तीन ओवर के अंदर विकेट निकालकर शानदार शुरूआत दिलाई।

close whatsapp